ईद- उल- अज्हा यानी बकरीद के मौके पर देशभर में जहां लोग त्यौहार मान रहे थे, वहीं बॉलीवुड से जुड़े सेलेब्स ने भी लोगों को बधाई देने में कोई कमी नहीं रहने दी है। किसी ने अपने घर की कैंडिड तस्वीर के साथ फैन्स को ईद मुबारक कहा है, तो किसी ने इस पवित्र मौके पर अपनी लुक की तस्वीर लोगों के साथ शेयर की है।
हर छोटे बड़े त्योहार पर फैन्स को बधाइयां देने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने सिर पर दुपट्टा लपेटी अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के साथ लिखा है, ईद अल अज्हा मुबारक।
हिना खान ने इस मौके पर पेस्टल ग्रे कलर के हेवी शरारा सेट में अपनी तस्वीर शेयर कर लोगों को अपने फेस्टिव लुक की झलक दी है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, सभी को ईद मुबारक।
हिना खान अपने हर खास मौके की तरह ईद के मौके पर भी अपने पिता के कब्र पर गई थी। यहां की हल्की सी झलक एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी और लिखा था, वी मिस यू।
दीपिका कक्कड़ ने भी लोगों को ईद की बधाई देते हुए अपनी और शोएब की एक कैंडिड तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने ब्लू कलर का एम्ब्रॉयडर्ड सलवार सूट पहना है। एक्ट्रेस ने ये भी शेयर किया है कि ये सूट उन्हें उनकी ननद सबा ने गिफ्ट में दी है।
गौहर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर घर पर बनती बिरयानी की तस्वीर शेयर की थी और साथ में पिंक साड़ी में अपना ईद लुक भी शेयर किया था। उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ ईद मुबारक का स्टिकर भी यूज किया था।