हिना खान अपने स्टाइलिश अंदाज, स्टनिंग आउटफिट और बोल्ड मेकअप चॉइसेस से लोगों और फैशन पुलिस को इम्प्रेस करती रहती हैं। अगर आप अपने ब्लैक आउटफिट के साथ कुछ बोल्ड और स्टनिंग आई मेकअप इंस्पिरेशन ढूंढ रही हैं तो हिना खान के ब्लैक आउटफिट के साथ अपनाए गए ये आई मेकअप लुक्स आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।
स्मोकी ब्राउन
हिना खान ने ब्लैक लेस से बॉडी हगिंग जंपसूट के साथ अपने मेकअप को न्यूड शेड्स में मिनिमल रखा था। हिना ने आई मेकअप को स्मोकी ब्राउन आई शैडो से सटल रखा था और नीचे के लैश लाइन पर कोल लगाया था, जबकि अपर लैश लाइन पर बहुत पतला सा ब्लैक लाइनर लगाया था।
हाई ऑन शाइन
अगर हिना खान की तरह ब्लैक गाउन या किसी पार्टी ड्रेस के साथ डायमंड चोकर या जूलरी सेट स्टाइल कर रही हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ऐसा ग्लॉसि मेकअप कॉपी कर सकती हैं। एक्ट्रेस की इस लुक से उनका आई मेकअप हर तरह के ब्लैक आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा।
नियॉन लाइनर
हिना खान ने ब्लैक लेदर मिनी ड्रेस के साथ अपने लुक में कलर का तड़का ऐड करते हुए अपनी आंखों के लिए डबल लाइनर लुक चुना था। एक्ट्रेस ने आई मेकअप के लिए ब्लैक और नियॉन ग्रीन कलर का लाइनर लगाया था।
इन आई मेकअप लुक्स के अलावा आप डार्क ब्लैक कैट आऊ या ग्राफिक लाइनर से भी अपने ब्लैक आउटफिट लुक को बोल्ड बना सकती हैं, लेकिन ऐसे लुक्स के लिए मेकअप ब्रश से आई मेकअप करने में थोड़ी हाथ की प्रैक्टिस जरूरी है।