ADVERTISEMENT
home / फैशन
प्लंज नेकलाइन और ब्लैक बॉडी सूट में स्टाइल स्टेटमेंट देते हुए नजर आईं हिना खान, देखें Pics

प्लंज नेकलाइन और ब्लैक बॉडी सूट में स्टाइल स्टेटमेंट देते हुए नजर आईं हिना खान, देखें Pics

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इंडस्ट्री की बेहद ही स्ट्रॉन्ग, बोल्ड और पावरफुल महिला हैं। वह हमेशा बहुत ही आत्मविश्वास के साथ बात करती हैं और हमेशा ही खुद के लिए और दूसरी महिलाओं के लिए स्टैंड लेती हैं। इस वजह से हिना कई महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं। केवल उनके शब्द ही नहीं बल्कि उनका फैशन सेंस भी उनकी इस क्वालिटी को दर्शाता है। एक कहावत है, शब्दों से ज्यादा आपका काम बोलता है और हिना खान पर ये कहावत सटीक बैठती है। उन्होंने अपने काम से ही इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाई है। 
उनकी पावरफुल पर्सनैलिटी की बात करें तो हाल ही में टाइम्स इंडिया ने उन्हें टाइम्स पावर वुमन के ऑवर्ड से सम्मानित किया है। इस अवॉर्ड को स्वीकार करने और उन्हें शुक्रियाअदा करने के लिए हिना ने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें हिना के नए फोटोशूट की हैं। शिमरी ब्लैक पैंटसूट में ड्रेस हिना खान बोल्ड (Bold Pansuit) और खूबसूरत लग रही थीं। तो चलिए आपको डिटेल में उनके इस लुक के बारे में बताते हैं।
https://hindi.popxo.com/article/different-ways-to-use-a-fan-brush-makeup-tips-in-hindi

तो हिना खान ब्लैक शिमरी पैंटसूट में नजर आईं, जो रणबीर मुखर्जी लेबल का है। उनके सीक्विन सूट की स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन हैं और ये बोल्ड क्रॉप टॉप और साथ में उन्होंने मैचिंग पैंट्स कैरी की हैं। इस लुक के लिए हिना को सयाली विद्या ने स्टाइल किया और उन्होंने अपने लुक को मैचिंग मिड-लेंथ ब्लेजर के साथ स्टाइल किया। हिना ने अपने लुक को प्वॉइंटेड हील के साथ कंप्लीट किया। हिना ने अपने लुक को ट्राएंगल गोल्ड टोन जियोमेट्रिक इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया।

https://hindi.popxo.com/article/amazing-ways-to-make-bikini-wax-less-painful-in-hindi
https://hindi.popxo.com/article/5-bold-lipstick-shades-you-should-try-in-2021-in-hindi
वहीं हिना के इस लुक में उनका मेकअप गेम भी काफी स्ट्रॉन्ग था। फाउंडेशन और कंसीलर के सही प्रपोशन के साथ हिना ने अपने टी-जोन, चीकबोन्स और जॉलाइन को कन्टूर किया। वहीं उन्होंने ब्रो को अच्छे से फिल किया और आई लैश को कर्ल किया और सॉफ्ट ब्लश के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। वहीं बालों की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
29 Jan 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT