इंडियन टेलीविजन के सबसे दमदार और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का हर सीजन सुर्खियों में छाया रहता है। कभी अपने अनोखे टास्क की वजह से तो कभी प्रतियोगियों के आक्रामक व्यवहार के चलते यह शो दर्शकों के दिमाग पर हर बार एक गहरी छाप छोड़ जाता है। शायद यही वजह है कि शो के मेकर्स भी उन्हीं प्रतियोगियों को शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं, जिनकी पर्सनैलिटी बाहरी दुनिया में कॉन्ट्रोवर्शियल हो और वे दर्शकों को एंटरटेन कर शो की टीआरपी भी बढ़ा सकें। इसके लिए उन्हें एक अच्छी-खासी रकम का भुगतान किया जाता है। बता दें कि बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से यह फीस कंटेस्टेंट्स की दर्शकों के बीच पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए तय की जाती है।
प्रतियोगी घर में लगभग तीन महीने अजनबियों के साथ रहते हैं। इस दौरान बाहरी दुनिया के साथ उनका संपर्क पूरी तरह से टूट जाता है। इसकी वजह ये नहीं है कि वे शो को यहां जीतने के लिए आए हैं, ताकि उन्हें इनाम की धनराशि मिल सके, बल्कि आपको बता दें कि उन्हें हर हफ्ते के हिसाब से पेमेंट भी मिलती है। बिग बॉस सीजन 13 में यूं तो रश्मि देसाई ही हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं, लेकिन अब एक ऐसे सदस्य की घर में एंट्री हो गई है, जिसने ये सारे आंकड़े ही बदल दिए हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन टॉप 10 सेलेब्स पर, जिन्हें बिग बॉस के इतिहास में घर में रुकने के लिए अब तक सबसे ज्यादा पेमेंट की गई है –
बिग बॉस सीजन 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर घर में पहुंचे न्यूज अनालिस्ट तहसीन पूनावाला इस सीजन के हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी हैं। तहसीन यूट्यूब के काफी चर्चित चेहरे हैं, जिस वजह से उन्हें बिग बॉस के घर में एक हफ्ता बिताने के लिए 21 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि तहसीन अक्सर टीवी की राजनीतिक बहसों में पैनलिस्ट के तौर पर दिखाई देते हैं। इसके अलावा तहसीन को अक्सर पेज थ्री पार्टियों और फैशन इवेंट्स में भी देखा जाता रहा है।
तहसीन पूनावाला के आने से पहले तक टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ही सीजन 13 की हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी थीं। जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस के घर में रहने के लिए उन्हें लगभग 1.2 करोड़ की फीस अदा की जा रही है। वजह साफ है कि वे एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं।
पिछले सीजन यानी बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट श्रीसंत हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी रहे हैं। श्रीसंत को बिग बॉस के घर में रहने के लिए हर हफ्ते करीबन 50 लाख रुपये की फीस दी जा रही थी। श्रीसंत काफी कॉन्ट्रोवर्शियल पर्सनैलिटी रहे हैं और इंटरनेशनल नाम भी, यही कारण है कि उन्हें इतनी बड़ी रकम अदा की जा रही थी।
बेवॉच स्टार पामेला एंडरसन को अब तक की सबसे हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी कहा जा सकता है। उन्होंने बिग बॉस के घर में सिर्फ 3 दिन रहने के लिए ही 2.5 करोड़ का बड़ा अमाउंट लिया था। पामेला के घर में आने से शो की टीआरपी काफी बढ़ गई थी और शो के मेकर्स भी यही चाहते थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन बिग बॉस सीजन 9 की हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी रही हैं। उन्हें बिग बॉस के घर में रहने के लिए 2 करोड़ रुपये की रकम बतौर फीस दी गई थी। ये अमाउंट उस सीजन के शो की प्राइज मनी से भी ज्यादा था।
बॉलीवुड के फेमस विलेन राहुल देव बिग बॉस में आने वाले शायद सबसे ज्यादा विवादित प्रतियोगी थे। उन्हें बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के लिए 2 करोड़ रुपये मिले थे। हालांकि शो में राहुल देव दर्शकों का मनोरंजन करने में तो असफल रहे थे, लेकिन घरवालों का दोस्त बनने में जरूर वे पूरी तरह से कामयाब रहे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी बिग बॉस सीजन 7 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहीं। पहला तो फीस को लेकर और दूसरा अरमान कोहली के साथ बढ़ती नजदीकियों को लेकर। तनीषा को बिग बॉस के घर में हर हफ्ते के 7.5 लाख रुपये बतौर फीस अदा किए जा रहे थे।
बिग बॉस सीजन 4 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे फेमस रेसलर खली को भी शो में रहने की अच्छी-खासी रकम अदा की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, खली को हर हफ्ते 50 लाख रुपये अदा किए जा रहे थे। साथ ही उनके लिए खास तरह के खाने और रहने का भी इंतजाम किया गया था। बिग बॉस के मेकर्स के लिए खली काफी मंहगा कंटेस्टेंट साबित हुए थे।
बिग बॉस सीजन 12 के सबसे विवादित और चर्चित जोड़ी बनाकर घर में आए भजन सम्राट अनूप जलोटा भी काफी हाईएस्ट पेड कंटेस्टेट रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अनूप जलोटा एक हफ्ते के लगभग 45 लाख रुपये बतौर फीस चार्ज कर रहे थे। शो में उन्होंने अपने से 37 साल छोटी कथित गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ रिश्ता बताकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।
.. अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।