हेमा मालिनी ने एक बार फिर अपनी जिंदगी के बारे में बात की है और उन्होंने फिर से बताया कि उन्हें अपनी जिंदगी में लिए गए किसी भी फैसले का अफसोस नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि यह उनकी जिंदगी है और कोई क्या सोचता है इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। हाल ही में दिए गए अपने इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र हमेशा उनकी बेटियों ईशा और अहाना देओल के लिए बहुत ही अच्छे पिता रहे हैं। हालांकि, हेमा मालिनी ने ये भी बताया कि धर्मेंद्र अपनी बेटियों की शादी को लेकर काफी चिंतित थे और चाहते थे कि दोनों की जल्दी शादी हो जाए।
एक इंटरव्यू में दिग्गज अभिनेत्री ने कहा, ”मेरे दो बच्चे हैं और दोनों की अच्छी परवरिश है और धर्मेंद्र हमेशा उनके पास रहे हैं। ये बेस्ट पार्ट है कि धर्मेंद्र उनके लिए हमेशा खड़े रहे हैं। हालांकि, वह काफी परेशान थे और उनका कहना था कि बच्चों की शादी जल्दी होनी चाहिए। मैंने कहा, होगा। जब सही वक्त होगा तब सही इंसान भी मिल जाएगा और प्रभु और गुरु मां की कृपा से सब चीजें हो जाएंगी।”
बता दें कि हेमा मालिनी अलग घर में रहती हैं और उन्होंने इस बात को माना भी है और उन्हें किसी के जजमेंट से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हेमा और धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। दरअसल, हेमा मालिनी को करण देओल की शादी में नहीं बुलाया गया था और इसके बाद एक बार फिर ऐसी बातें सुर्खियों में आ रही हैं कि धर्मेंद्र के परिवार ने अभी उनके दूसरे परिवार को एक्सेप्ट नहीं किया है, जो हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना हैं।
हाल ही में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी और उनकी बेटियों से माफी भी मांगी थी क्योंकि उन्हें शादी में नहीं बुलाया गया था। हेमा ने धर्मेंद्र की पब्लिक अपॉलजी पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और उनकी बेटी ईशा ने हंसते हुए उनकी माफी को स्वीकार कर लिया है।