टीवी पर अपने मासूम चेहरे और दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हेली शाह को कान्स में रेड कारपेट पर देखते ही फैन्स ये समझ गए थे कि एक्ट्रेस का बॉलीवुड सफर शुरू हो चुका है। एक्ट्रेस ने इस साल लॉरियल की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कान्स में डेब्यू किया था। हेली, ऐश्वर्या और लॉरियल की दूसरी सभी ब्रांड एम्बेसडर के साथ रेड कारपेट पर वॉक किया था।
अब एक्ट्रेस ने कान्स में अपनी पहली फिल्म काया पलट का पहला लुक लॉन्च किया है और इसके साथ ही टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस का बॉलीवुड सफर शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है।
हेली ने अपना पोस्टर कान्स फिल्म फेस्टिवल के इंडियन पैविलियन में लॉन्च किया है और इसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। फिल्म के पहले लुक को शेयर करते हुए हेली ने लिखा है, सम्मानित कान्स फिल्म फेस्टिवल के इंडियन पवेलियन में अपनी पहली फिल्म कायापलट का पोस्टर लॉन्च करते हुए मैं बहुत खुश और आभारी महसूस कर रही हूं। आप सबके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।

हेली की फिल्म काया पलट राइवल माफिया की कहानी है जो कश्मीर के बैकड्रॉप में बनाई गई है। फिल्म का निर्देशन शोएब निकष शाह ने किया है और इस फिल्म में राहत काजमी, तारिक खान, स्वरूप घोष, मीर सरवर और रोहिल भाटिया भी नजर आएंगे।
हेली के इस पोस्टर को लॉन्च करते ही कई सेलेब्स ने एक्ट्रेस को बधाई दी है जिसमें देवोलीना, राजवीर सिंह समेत कई लोग शामिल हैं।