ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
helly Shah Cannes Debut

हेली शाह ने Cannes में अपनी फिल्म का पोस्टर किया लॉन्च, बॉलीवुड में कर रही हैं डेब्यू

टीवी पर अपने मासूम चेहरे और दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हेली शाह को कान्स में रेड कारपेट पर देखते ही फैन्स ये समझ गए थे कि एक्ट्रेस का बॉलीवुड सफर शुरू हो चुका है। एक्ट्रेस ने इस साल लॉरियल की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कान्स में डेब्यू किया था। हेली, ऐश्वर्या और लॉरियल की दूसरी सभी ब्रांड एम्बेसडर के साथ रेड कारपेट पर वॉक किया था। 

अब एक्ट्रेस ने कान्स में अपनी पहली फिल्म काया पलट का पहला लुक लॉन्च किया है और इसके साथ ही टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस का बॉलीवुड सफर शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। 

हेली ने अपना पोस्टर कान्स फिल्म फेस्टिवल के इंडियन पैविलियन में लॉन्च किया है और इसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। फिल्म के पहले लुक को शेयर करते हुए हेली ने लिखा है, सम्मानित कान्स फिल्म फेस्टिवल के इंडियन पवेलियन में अपनी पहली फिल्म कायापलट का पोस्टर लॉन्च करते हुए मैं बहुत खुश और आभारी महसूस कर रही हूं। आप सबके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है। 

साभार- इंस्टाग्राम

हेली की फिल्म काया पलट राइवल माफिया की कहानी है जो कश्मीर के बैकड्रॉप में बनाई गई है। फिल्म का निर्देशन शोएब निकष शाह ने किया है और इस फिल्म में राहत काजमी, तारिक खान, स्वरूप घोष, मीर सरवर और रोहिल भाटिया भी नजर आएंगे। 

ADVERTISEMENT

हेली के इस पोस्टर को लॉन्च करते ही कई सेलेब्स ने एक्ट्रेस को बधाई दी है जिसमें देवोलीना, राजवीर सिंह समेत कई लोग शामिल हैं।

24 May 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT