अरबाज के शो में भावुक हुईं उनकी सौतेली मां हेलन और कहा, ‘मैं परिवार में अलगाव नहीं चाहती थी’
फिल्म प्रड्यूसर और एक्टर अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो ‘द इनविजिबल विद अरबाज खान’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच शो के अपकमिंग एपिसोड का टीजर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। इसी कड़ी में अरबाज की सौतेली मां यानी मशहूर डांसर हेलन उनके साथ शो में गेस्ट के तौर पर नजर आई हैं।
लाइव हुए वीडियो में हेलन अरबाज से बातचीत करते हुए इमोशनल हो जाती हैं। इस शो में वह सलीम खान के परिवार के साथ बॉन्डिंग के बारे में बात करती नजर आई और वो उनसे कहती हैं कि उन्हें अहसास है कि सलीम और उनके रिश्ते का शुरुआती दौर अरबाज की मां सलमा के लिए बेहद बुरा रहा होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि परिवार में किसी भी तरह की कोई दरार पैदा करने का उनका कभी कोई इरादा नहीं था।
‘आइटम’ वाले शब्द पर हुई बहस
वीडियो में अरबाज ने हेलन से उनके पास्ट और उनके रिलेशन के बारे में सवाल किए। लेकिन, जब सवाल करियर का आया तब अरबाज सवाल पूछते-पूछते अटक गए। ऐसा लग रहा था मानों उनके पास सही तरीके से सवाल पूछने के लिए शब्द नहीं हैं। तभी हेलन ने उनसे पूछा, ‘तुम आइटम शब्द का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हो लेकिन, कर नहीं पा रहे हो’। अरबाज हंस पड़े। उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं आइटम शब्द का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं। मैं ये पूछना चाह रहा हूं कि आपकी लाइफ में वो टर्निंग पॉइंट क्या था जब आप आप सोलो डांसर बनीं’?
शादीशुदा सलीम के साथ रिलेशनशिप पर बोलीं हेलन
दरअसल, करियर से जुड़ी बातचीत के दौरान अरबाज पूछते हैं कि क्या ये वही समय था, जब आप मिस्टर सलीम यानी हमारे पिता से मिली थीं। हेलन ने इस पर कहा- ‘उन्होंने मुझे एक रोल ऑफर किया था, हम दोस्त बन गए। मम्मी बहुत अच्छी थीं।’ अरबाज कहते हैं- ‘वो वक्त आपके लिए काफी मुश्किल भरा रहा होगा। हेलन ने जवाब दिया- हां, तुम्हारी मां ने उस समय बहुत कुछ सहा होगा।’
देखिए शो का प्रोमो वीडियो –
हेलन से शादी के बारे में सलीम खान ने कहा था
उनके पिता सलीम खान भी खास मेहमान बनकर पहुंचे और उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजों पर बातचीत की। इसी दौरान उन्होंने पहली बार हेलन से दूसरी शादी करने की वजह भी सामने रखी। अरबाज ने अपने पिता से पूछा, ‘आपकी जिंदगी में मम्मी सलमा के अलावा एक और शख्स आया, वो थीं हेलन आंटी’। अरबाज की इस बात का जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा, ‘वह भी उस समय यंग थीं और मैं भी उस समय जवान था। मेरा कोई इरादा नहीं था, मैंने सिर्फ मदद के लिए किया था। वह एक इमोशनल एक्सीडेंट था, जो किसी के साथ भी हो सकता है’। उनकी इस बात पर कहा कि ये हो सकता था कि हमें अपने पिता से नाराजगी हो जाती, लेकिन समय एक बड़ा फैक्टर होता है कुछ भी समझने के लिए।
देखिए अरबाज के साथ सलीम खान वाले एपिसोड का वीडियो –
- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने साथ में शेयर की Pics तो फैंस ने दोनों को बताया ‘Perfection’, देखें
- इन राशियों के लोगों को कभी नहीं करनी चाहिए एक-दूसरे से शादी, बिल्कुल भी मेल नहीं खाती है इनकी सोच
- दलजीत कौर ने शेयर किया पति निखिल के साथ खूबसूरत फोटो, लोग फिर करने लगे ट्रोल
- गर्मियों में बालों के लिए गेम चेंजर हैं ये 5 हेयर ऑयल्स
- बॉलीवुड सेलेब्स को पसंद है ये 5 देसी ब्यूटी ब्रांड्स