50 से 90 फीसदी महिलाओं को प्रेग्नेंसी में फूड क्रेविंग होती है। हर महिला में यह अलग होती है। प्रेग्नेंसी क्रेविंग में किसी को खट्टा तो किसी को तीखा खाने का मन करता है। वहीं, कुछ महिलाओं को मीठा खाने की इच्छा होती है। यहां तक कि इसमें कुछ महिलाओं को कड़वा करेला अच्छा लगने लगता है।
प्रेग्नेंसी में महिलाओं को कुछ चीजों की मनाही होती हैं, जिससे उनके गर्भ में पल रहे शिशु और उनको कोई नुकसान ना पहुंचे। बावजूद इसके प्रेग्नेंसी क्रेविंग के चलते महिलाएं कुछ ना कुछ अनहेल्दी खा ही लेती हैं। इन क्रेविंग्स को कंट्रोल करना गर्भवती के लिए बहुत मुश्किल होता है।
ADVERTISEMENT
ऐसे में यहां हम आपको प्रेग्नेंसी क्रेविंग को शांत करने के लिए कुछ हेल्दी रेसिपी लाए हैं। इनकी मदद से आप अपनी इच्छाओं पर कंट्रोल भी नहीं करेंगी और आपकी क्रेविंग भी शांत हो जाएगी। चलिए जानते हैं प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स को शांत करने वाली कुछ ऑर्गेनिक स्नैक्स रेसिपी के बारे में।
प्रेग्नेंसी में फूड क्रेविंग क्यों होती हैं? (Cause of Pregnancy Craving in Hindi)
एक रिसर्च के मुताबिक गर्भावस्था के दौरान शरीर में लगातार होने वाले हार्मोनल बदलाव का स्वाद और सूंघने पर असर पड़ता है। इस वजह से प्रेग्नेंसी क्रेविंग यानी किसी विशेष भोजन को खाने की इच्छा होती है। ऐसे में कई बार गर्भवती अनहेल्दी चीजें खाने लगती हैं, जिससे शिशु का विकास प्रभावित हो सकता है। ज्यादातर महिलाओं को क्रेविंग पहली तिमाही से शुरू होती है। दूसरी तिमाही में यह और ज्यादा होने लगती है। तीसरी तिमाही तक आते-आते ये कम हो जाती हैं।
ADVERTISEMENT
प्रेग्नेंसी क्रेविंग को शांत करने के लिए ऑर्गैनिक स्नैक्स रेसिपी (Healthy Recipes for Pregnancy Cravings in Hindi)
यहां हम कुछ ऐसी रेसिपीज के बारे में बता रहे हैं, जो टेस्टी के साथ गर्भवती महिला के लिए हेल्दी भी है।
सबसे पहले दही में मेपल सिरप मिलाकर अच्छे से फेंटें।
अब एक कांच के बड़े बाउल में अनार के दाने डालें।
इसके ऊपर दही फैलाएं।
अब बारीक कटा सेब डालें।
फिर से दही की परत फैलाएं।
अब म्यूसली की एक परत डालें।
फिर से दही की परत फैलाएं।
अंत में एक लेयर अखरोट की डालें।
फ्रूट योगर्ट पैराफिट बनकर तैयार है।
ब्लूबेरी स्मूदी
सामग्री:
ADVERTISEMENT
एक कप फ्रेश ब्लूबेरी
एक कप सॉय मिल्क
आधा कप लो फैट योगर्ट
2 चम्मच आलमंड बटर
1 चम्मच शहद
बनाने का तरीका:
सबसे पहले ब्लूबेरी को अच्छी तरह पानी से साफ करें।
अब ब्लेंडर में ब्लूबेरी, सॉय मिल्क और योगर्ट मिलाकर ब्लेंड करें।
इसमें आलमंड बटर और शहद मिलाकर फिर से ब्लेंडर चलाएं।
ब्लूबेरी स्मूदी बनकर तैयार है।
राजमा सूप
राजमा सूप
सामग्री:
ADVERTISEMENT
आधा कप राजमा
एक बारीक कटा प्याज
दो बारीक कटे टमाटर
एक चम्मच बारीक कटा लहसुन
आधा चम्मच काली मिर्च
एक चम्मच नींबू का रस
एक चम्मच तेल
नमक
बनाने का तरीका:
राजमा को रातभर के लिए भिगोकर रख दें।
कूकर में तेल डालें।
तेल गर्म होने पर प्याज को पकाएं।
इसके बाद लहसुन, टमाटर, नमक, मिर्च मिलाकर कुछ देर चलाएं।
अब इसमें राजमा डालकर कूकर बंद कर दें।
6 से 7 सीटी लगवाएं।
जब कूकर की भांप निकल जाए और राजमा ठंडे हो जाएं तो ब्लेंडर चलाएं।
सूप को गर्म करें। इसमें नींबू का रस मिलाएं।
अंत में धनिया पत्ती से राजमा सूप को गार्निश करें।
सफेद छोले की चाट (काबूली चने की चाट)
सामग्री:
ADVERTISEMENT
एक कप उबले हुए काबूली चने
बारीक कटा हुआ आधा खीरा
बारीक कटा हुआ एक टमाटर
बारीक कटा हुआ आधा प्याज
दो चम्मच बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
दो चम्मच बारीक कटी हुई ब्रोकली
कटी हुई 3-4 हरी मिर्च
आधा नींबू का रस
चुटकीभर नमक
बारीक कटा हुआ धनिया
बनाने का तरीका:
एक बाउल में उबले हुए काबूली चने डालें।
इसमें सारी सब्जियां मिलाएं।
इसमें नमक, मिर्च व नींबू का रस मिलाएं।
गार्निशिंग के लिए धनिया डालें।
काबूली चने की चाट बनकर तैयार है।
प्रेग्नेंसी क्रेविंग को शांत करने के लिए कुछ अन्य टिप्स
नीचे प्रेग्नेंसी क्रेविंग को शांत करने के लिए कुछ खास टिप्स दे रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
ADVERTISEMENT
कुछ मीठा या चॉकलेट खाने की इच्छा हो रही है, तो इनकी जगह पर फल, मेवे व डार्क चॉकलेट का सेवन किया जा सकता है। फलों में प्राकृतिक शुगर होता है, जो मीठे की तलब को शांत कर सकता है।
नमक की जगह सैलेड में हेल्दी हर्ब्स का इस्तेमाल करें।
चिप्स की जगह होममेड खाखरा या बिना नमक वाले पॉपकॉर्न का सेवन कर सकती हैं।
पैकेट जूस और सॉफ्ट ड्रिंक्स से परहेज करें। इनकी जगह फ्रेश जूस या नारियल पानी ले सकती हैं।
खट्टा खाने की क्रेविंग हो रही है तो खाने में इमली की जगह नींबू का इस्तेमाल करें।
चाय और कॉफी की जगह हर्बल टी या जीरा टी ले सकती हैं।
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा शेयर की गई ऑर्गैनिक स्नैक्स रेसिपी आपकी क्रेविंग्स को शांत करने में मददगार साबित होंगी। वहीं, गर्भावस्था के दौरान किसी भी खाद्य पदार्थ को आहार में शामिल करने से पहले एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श लेना न भूलें।