हाथरस गैंगरेप: बॉलीवुड सितारों का फूटा गुस्सा, पीड़िता के लिए की इंसाफ की मांग
हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर बॉलीवुड में नाराज़गी- Bollywood Celebs Demand Justice for the Victim
कंगना रनौत
I have immense faith in @myogiadityanath ji, just how Priyanka Reddy rapists were shot dead on the very spot they raped and burnt her alive we want the same emotional, instinctive and impulsive justice for #HathrasHorror #HathrasHorrorShocksIndia
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 30, 2020
कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है। जिस तरह से प्रियंका रेड्डी के बलात्कारियों को गोली मार दी गई थी हमें उसी तरह के न्याय की उम्मीद है।”
अक्षय कुमार
Angry & Frustrated!Such brutality in #Hathras gangrape.When will this stop?Our laws & their enforcement must be so strict that the mere thought of punishment makes rapists shudder with fear!Hang the culprits.Raise ur voice to safeguard daughters & sisters-its the least we can do
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 29, 2020
अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”गुस्सा में हूं और निराश हूं। इतनी क्रूरता, यह सब कब रुकेगा…हमारे कानून और उनका अनुपालन इतना सख्त होना चाहिए कि सजा के बारे में सोचकर ही बलात्कारी डर के मारे थरथराते रह जाएं। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठाओ क्योंकि हम फिलहाल यही कर सकते हैं।”
दिया मिर्जा
We forgot the Hathras victim. We failed her at every level. This is on our collective conscience.
— Dia Mirza (@deespeak) September 29, 2020
दिया मिर्जा ने लिखा, ”अगर हम हाथरस की पीड़िता को भूल गए तो हम उसे हर स्तर पर असफल कर देंगे और ये हमारे सामूहिक विवेक पर निर्भर करता है।”
फरहान अख्तर
#Hathras will forever remain a blemish on the fabric of this nation. Shame on all those who shield people who commit such crimes and all those who cover it up. To deny an already broken & grieving family their daughters last rites is barbaric. Humanity is dead.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 30, 2020
फरहान ने लिखा, ”हाथरस हमेशा के लिए इस देश की शान पर एक दाग की तरह रहेगा। इस तरह के जुर्म को अंजाम देने वाले लोगों का बचाव करने वालों को खुद पर शर्म आनी चाहिए। इंसानियत मर चुकी है।”
स्वरा भास्कर
It’s time. @myogiadityanath should RESIGN. Under him utter breakdown of law & order in UP. His policies have created caste strife, fake encounters, gang wars & there is a RAPE EPIDEMIC in Uttar Pradesh. #Hathras case is only one example. #YogiMustResign #PresidentRuleInUP
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 29, 2020
एक ओर जहां कंगना रनौत ने सीएम योगी का समर्थन किया है तो वहीं स्वरा भास्कर ने उनसे इस्तीफा देने की मांग की है। हाथरस मामले पर ट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा, ”योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री होते हुए उत्तर प्रदेश में नियमों को तोड़ा जा रहा है। उनकी नीतियों ने जातिगत संघर्ष, फर्जी मुठभेड़, गिरोह युद्ध और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रेप को बढ़ावा दिया है। हाथरस मामला इसका एक उदाहरण है।”
मीरा चोपड़ा
Another gangrape, another #nirbhaya it will not stop until accused are burned alive in public, there can be no mercy for such henious crime. How can this not make you angry. #JusticeForManisha #Hathras
— meera chopra (@MeerraChopra) September 29, 2020
मीरा चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”एक और गैंगरेप, एक और निर्भया, यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक आरोपियों को सार्वजनिक रूप से जिंदा नहीं जलाया जाता, इस तरह के अपराधों के लिए कोई दया नहीं हो सकती है। इसे देखकर आपको कैसे गुस्सा नहीं आता?”
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस मामले में जांच के लिए 3 सदस्यीय एसआईटी (SIT) का गठन किया है। यह टीम मामले की पूरी जांच 7 दिन में खत्म करके शासन के सामने रिपोर्ट पेश करेगी।