जल्द ही राघव की दुल्हानिया बनेगी परिणीति चोपड़ा, हार्डी संधू ने किया कंफर्म और बोले- ‘मैंने बधाई भी दे दी है’
बी टाउन में इस समय बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के चर्चे हो रहे हैं। दोनों के एक दूसरे को डेट करने की कई अफवाहें सामने आ चुकी हैं। यही नहीं उन्हें सगाई करने पर बधाई भी मिल चुकी है और ऐसी चर्चा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
अभी कुछ ही दिनों पहले राघव और परिणीति को साथ में डिनर डेट एन्जॉय करते हुए देखा गया था। इसके बाद दोनों की डेटिंग की चर्चा तेज हो गई थी। वहीं इसी बीच सांसद संजीव अरोड़ा ने भी दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर एक नया खुलासा कर दिया था। उन्होंने दोनों के रिश्ते पर मुहर लगाते हुए सगाई की शुभकामनाएं शेयर की थी।

‘आप’ के अपने नेताओं द्वारा परिणीति और राघव को शुभकामनाएं देने के बाद उनकी शादी की खबर हवा की तरह फैल गई। कहा तो यह भी जा रहा है कि अगले हफ्ते प्रियंका चोपड़ा राघव से भी मिलेंगी। अब इन सबके बीच सिंगर और एक्टर हार्डी संधू ने अपनी शादी की मुहर लगा दी है? एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान हार्डी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि परिणीति फाइनली लाइफ में सेटल हो रही हैं।
हार्डी ने एक्ट्रेस को फोन पर दी बधाई
उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि यह आखिरकार ये सब हो रहा है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।” उन्होंने ये भी शेयर किया कि जब वे अपनी 2022 की स्पाई-थ्रिलर ‘कोड नेम: तिरंगा’ की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी शादी के बारे में चर्चा होती थी। उन्होंने कहा, “जब हम कोड नेम: तिरंगा की शूटिंग कर रहे थे, तो हम शादी के बारे में डिस्कशन करते थे और वह कहती थी कि ‘मैं तभी शादी करूंगी जब मुझे लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है।” उन्होंने ये भी कंफर्म किया कि उन्होंने परिणीति से बात की है और उन्हें फोन पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, “हां, मैंने उन्हें फोन किया और बधाई दी।”

शादी की अफवाहों के बीच परिणीति और राघव को एक बार फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। इस बार उन्होंने पपराज़ी और पत्रकारों को नज़रअंदाज़ किया। इसलिए उनकी शादी की खबरें जोर पकड़ने लगी हैं। क्योंकि परिणीति की दिल्ली विजिट इन दिनों में काफी बढ़ गई हैं। अब देखना ये है कि इस बार में दोनों कब चुप्पी तोड़ेंगे और हमें एक और सेलिब्रिटी वेडिंग की खूबसूरत पिक्स देखने को मिलेंगी!
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानिए घर-परिवार के मृत सदस्यों का सपने में दिखने का क्या मतलब होता है
- फॉर्मूला वन में करीना कपूर के गॉर्जियस स्पोर्टी लुक को देखकर फैन्स ने कहा, “कान्स से बेहतर”
- मनोज बाजपेयी को अपनी लाडली बेटी की इस हरकत पर आती है बेहद शर्म
- दीपिका कक्कड़ ने इस वजह से एक्टिंग करियर को कहा GoodBye!
- नागिन 6 के हर एक एपिसोड के लिए तेजस्वी प्रकाश को मिलती है जबरदस्त फीस, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश