वेडिंग सीजन में इन दिनों मिनिमल, पेस्टल और आयवरी का ट्रेंड चल रहा है। हालांकि अभी भी रेड, पिंक, रानी पिंक, ऑरेंज जैसे कलर्स पहनने के बाद पूरी तरह से गॉर्जियस दिखते हैं। इस तरह के पारंपरिक कलर्स आंखों को हमेशा अच्छे लगते हैं और कभी भी फैशन से आउट नहीं होते हैं।
हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक बबल वेडिंग अटेंड करने के लिए रानी पिंक कलर का सलवार सूट पहना था जिसके दुपट्टे और प्लाजो में गोल्डन बॉर्डर था। वेडिंग गेस्ट बनने के लिए इस तरह का प्लाजो सेट एक अच्छा ऑप्शन है। अपने लुक को एक्ट्रेस की तरह स्टेटमेंट ईयररिंग्स से कंप्लीट करें।
हरनाज संधू का रानी पिंक वेस्टर्न लुक
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने हाल के दिनों में दो बार रानी पिंक कलर का आउटफिट स्टाइल किया है। एक में जहां हरनाज ने कॉलर वाला हाई स्लिट रानी पिंक कलर का ड्रेस स्टाइल किया है, वहीं दूसरे में उन्होंने ड्रमैटिक रफल वाला रानी पिंक कलर का टॉप पहना था जिसके साथ व्हाइट स्कर्ट मैच किया गया था।
कुछ महनों पहले तमन्ना भाटिया ने रानी पिंक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था और वेडिंग सीजन में कॉकटेल पार्टी से लेकर रिसेप्शन तक एक्ट्रेस का ये लुक कॉपी करने वाला है।
रानी पिंक एक ऐसा कलर है जो ब्लैक और रेड की तरह ही एक बार में ध्यान आकर्षित करता है और ये कलर एथनिक हो या वेस्टर्न हर लुक में स्टनिंग दिखता है।