home / एंटरटेनमेंट
Hansika Motwani

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने शेयर की अपने ड्रीमी प्रपोजल की  Pics, जल्दी ही शादी करेंगी एक्ट्रेस

हिंदी फिल्मों और टीवी पर बाल कलाकार और फिर तेलुगु, तमिल फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अब अपने बॉयफ्रेंड  के साथ शादी करने की तैयारी में जुटी हैं। शादी की डेट और इंगेजमेंट जैसी चर्चाओं के बीच एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर और बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ अपनी प्रपोजल की तस्वीरें शेयर की हैं। 

एफिल टॉवर में प्रपोजल

तस्वीरों में हंसिका सोहेल के साथ एफिल टावर के सामने नजर आ रहे हैं। इस खास दिन की तस्वीर में हंसिका ने ऑफ शोल्डर आयवरी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, जबकि सोहेल पूरी तरह से सूटेड लुक में नजर आ रही हैं।

कौन हैं हंसिका के मंगेतर सोहेल कथूरिया

हंसिका के मंगेतर सोहेल कथूरिया बिजनेसमैन हैं। ऐसी जानकारी भी है कि सोहेल और हंसिका साथ में कुछ साल से इवेंट कंपनी चला रहे हैं और साथ में काम करने के दौरान ही इन दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई है।

साभार- इंस्टाग्राम

दिसंबर में होगी शादी

रिपोर्ट्स के अनुसार ये कपल 4 दिसंबर को शादी कर सकता है। ये भी जानकारी है कि कपल की शादी जयपुर के 450 साल पुराने किले में होगी और शादी के पहले मेहंदी, संगीत के साथ सूफी नाइट का आयोजन भी होगा।

ADVERTISEMENT

हंसिका के पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स और फैन्स ने उन्हें बधाई दी है।

03 Nov 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text