हंसिका मोटवानी, सोहेल काथुरिया के साथ शादी के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं और इसी के कुछ समय बाद उनकी लव शादी ड्रामा डोक्यूमेंट्री भी आ गई है। यह सोहेल की दूसरी शादी है और साथ ही हंसिका के लिए भी यह प्यार में दूसरा मौका है। इससे पहले हंसिका ने तमिल एक्टर STR Smibu को डेट किया था। इसी बीच हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बीते रिलेशनशिप के बारे में बात की और कहा कि उन्हें दोबारा से प्यार ढूंढने में काफी वक्त लगा।
एक इंटरव्यू के दौरान हंसिका ने कहा, ”मुझे किसी को हां बोलने में 7 से 8 साल का वक्त लगा। मैं प्यार में विश्वास करती हूं। मैं रोमांटिक इंसान भी हूं लेकिन मैं रोमांटिक पर्सन के तौर पर बहुत एक्सप्रेसिव नहीं हूं। मैं शादी में भी भरोसा करती हूं और प्यार में भी। सच कहूं तो मैंने वक्त लिया और मैं किसी ऐसे को ही हां बोलना चाहती थी जो हमेशा मेरा रहे। सोहेल मेरी जिंदगी में आया और उसने मुझे यकीन दिलाया कि प्यार में विश्वास किया जा सकता है। उन्होंने इस बात का ध्यान रखा मुझे उनसे प्यार हो जाए और बाकि भगवान का अपना ही तरीका है।”
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने बीते हुए रिलेशनशिप से कोई लेसन लिया है तो इस पर उन्होंने कहा कि वो अलग रिश्ता था और अब वो खत्म हो चुका है।
हालांकि, शादी के बाद हंसिका मोटवानी को सोहेल की पहली शादी तोड़े जाने के लिए काफी क्रिटिसाइज किया गया था। बता दें कि वह हंसिका की अच्छी दोस्त रिंकी के साथ थे। यहां तक कि एक्ट्रेस ने दोनों की शादी भी अटेंड की थी। इस अफवाह पर बात करते हुए अपनी डोक्यूमेंट्री में उन्होंने कहा, ”अगर मैं उस वक्त से उन्हें जानती थी तो इसका मतलब ये नहीं है कि सब मेरी गलती है। मेरा इससे कोई मतलब नहीं है। मैं पब्लिक फिगर हूं और इसलिए मेरे ऊपर उंगली उठाना आसान है और मुझे विलेन बनाना भी। सेलिब्रिटी होने के नाते मुझे यह कीमत चुकानी पड़ रही है।”
सोहेल ने भी इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि ये सब बेसलेस हैं। उन्होंने कहा, ”मेरी पहली शादी की बात काफी गलत तरीके से सामने आई है और इस तरह से सामने आई है जैसे कि मेरा रिश्ता हंसिका के कारण टूटा हो लेकिन इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है”।