टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, एक्टर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक व्यक्ति को मुंबई की सड़कों पर सीपीआर देते हुए नजर आ रहे हैं। यह शख्स अचानक ही अंधेरी की सड़क पर गिर गया था और फिर इसे बचाने के लिए गुरमीत चौधरी आगे आए।
गुरमीत चौधरी ने एक व्यक्ति को दिया सीपीआर
वायरल हो रहे वीडियो में गुरमीत चौधरी एक शख्स को सीपीआर देते हुए नजर आ रहे हैं, जो अंधेरी की सड़क पर अचानक ही बेहोश हो गया था। इस दौरान एक्टर, शख्स के दिल को पंप करते हुए नजर आए और उन्होंने एक अन्य को उनके पैरों को रब करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस को बुलाया और शख्स को जल्द से जल्द अस्पताल भिजवाया।
‘रामायण’ से फेमस हुए थे गुरमीत

गुरमीत चौधरी को सबसे पहले टीवी सीरियल ‘गीत हुई सबसे पराई’ में मान सिंह खुराना के अपने किरदार से पहचान मिली थी लेकिन बाद में जब वह ‘रामायण’ में श्री राम के रूप में नजर आए तो इससे उन्हें काफी ज्यादा फेम मिला। गुरमीत को आज भी लोग ‘श्री राम’ के रूप में याद करते हैं और इसी से उन्हें पहचानते हैं। वह बाद में ‘झलक दिखला जा 5’, ‘नच बलिए 6’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ में भी नजर आ चुके हैं।
गुरमीत चौधरी की पर्सनल लाइफ

गुरमीत चौधरी और देबीना बेनर्जी ने 2006 में शादी की थी। दोनों ने बेहद ही गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। इसके बाद 2021 में कपल ने एक बार फिर बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की थी। बता दें कि गुरमीत और देबीना ने अप्रैल 2022 और फिर नवंबर 2022 में बेटी का स्वागत किया था। दोनों की दो बेटियां हैं।