गुरमीत चौधरी इस तरह से अपनी प्रेगनेंट पत्नी देबिना बनर्जी की मदद करते आए नज़र, देखें Video
आपने अपनी पत्नी के लिए सबसे प्यारी चीज क्या की है? अगर आपने इस तरह का gesture कभी पेश नहीं किया है तो गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के इस वीडियो से आपको ऐसा करने का मोटीवेशन जरूर मिलने वाला है। दरअसल, देबिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गुरमीत चौधरी उन्हें हील्स पहनाने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि देबिना बनर्जी जल्द ही मां बनने वाली हैं।
उन्होंने अपनी इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”जब मैं अपनी ब्लेसिंग्स को काउंट करती हूं तो मैं तुम्हें अनगिनत बार काउंट करती हूं। इस जर्नी ने हम दोनों और और भी करीब ला दिया है। हम केवल जल्द बनने वाले माता-पिता या फिर खूबसूरत कपल नहीं हैं, हमने अक्सर समय-समय पर पहले एक दूसरे का सबसे अच्छा दोस्त बनने को चुना है और यही हमारी इस जर्नी को और खूबसूरत, बेहतर और सक्सेसफुल बनाता है। अगर आप किसी रिश्ते में आगे बढ़ते रहना चाहते हैं तो हमेशा पहले एक दूसरे के दोस्त बनें और बाकि चीजें अपने आप बहुत ही खूबसूरत तरीके से होने लग जाएंगी- यह केवल एक हैप्पी नोट है एक प्रेगनेंट महिला की ओर से, जो इन दिनों काफी ज्यादा फील करती है। @guruchoudhary।”
बता दें कि देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने 2011 में शादी की थी और दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।
गुरमीत चौधरी ने 22 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाया था। इस दौरान देबिना ने उनके लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ”हैप्पी हैप्पी हैप्पिएस्ट टिल एटर्निटी टू अनदर मी, मेरे हो और मेरे सबकुछ हो। जब बात आपकी आती है तो मेरे शब्द मेरी भावनाओं को मैच नहीं कर पाते हैं। और मुझे इसे एक्सप्रेस करने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं है”।
वर्क फ्रंट की बात करें तो गुरमीत आखिरी बार Zee5 की द वाइफ में दिखाई दिए थे।