गुड नाइट मैसेजेस (shubh ratri) काफी क्यूट होते हैं, खासतौर पर अगर वो किसी खास ने भेजे हों। इससे हमें एहसास होता है कि दुनिया में कोई है, जो रात को सोने से पहले हमें याद करता है। खूबसूरत शब्दों से बुना हुआ एक मैसेज हमारी पूरी रात को खुशनुमा बनाने के लिए काफी होता है। तो क्यों न अपने गुड नाइट मैसेजेस (good night msg in hindi) से हम किसी और की रात को भी खास बना दें। उन्हें इस बात का एहसास दिला दें कि वो हमारे लिए कितना मायने रखते हैं। हम आपके लिए चुन कर लाए हैं गुड नाइट मैसेजेस – शुभ रात्रि संदेश (Good Night Quotes in Hindi), जिन्हें पढ़कर आप उन्हें किसी खास को भेजे बिना नही रह पाएंगे। फिर आपका मूड चाहे रोमांटिक हो या फनी, ये मैसेजेस आपकी हर तरह से मदद करेंगे।
इस पोस्ट में रात, गुड नाईट पर बेहतरीन शुभ रात्रि शायरी, गुड नाईट शायरी इन हिंदी, गुड नाइट मैसेजेस (shubh ratri message), गुड नाईट सुविचार इन हिंदी, गुड नाईट लव शायरी, गुड नाईट दोस्ती शायरी (good night love shayari in hindi), गुड नाईट मैसेज इन हिंदी (Good night msg in hindi), गुड नाईट दोस्ती शायरी दी गयी हैं, इसे पढ़े और दोस्तों के साथ फेसबुक और वाट्सऐप पर जरूर शेयर करें।
गुड नाइट मैसेज – Good Night Messages in Hindi
कहते हैं कि जीवन में सफलता की मंजिल के लिए ख्वाब देखना जरूरी होता है। जब हम सो रहे होते हैं तो ख्वाब दबे पांव रात में दस्तक देते हैं। रात में भले अंधेरा होता है लेकिन हमारे सपनों की दुनिया चकाचौंध से भरी होती है। पेश हैं ऐसे बेहतरीन गुड नाइट मैसेज (Good Night Messages in Hindi), जो रात को देते हैं उनकी अहमियत का संदेश –
गुड नाइट मैसेज – Good Night Messages in Hindi
Good Night Messages in Hindi
ये रात चांदनी बनकर आपके आंगन आए, ये तारे लोरी गा कर आपको सुलाएं… हों आपके इतने प्यारे सपने यार, कि नींद में भी आप मुस्कुराएं। शुभ रात्रि।
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे, परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे… पूरी कायनात को खुश रखने वाला वो रब, हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे। गुड नाईट।
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे, जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे… चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद, मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे। गुड नाइट।
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है… धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चांद, मेरा कोई अपना सोने जा रहा है। गुड नाइट।
देखो फिर रात आ गई, गुड नाइट कहने की बात आ गई… हम बैठे थे सितारों की पनाह में, चांद को देखा तो आपकी याद आ गई। गुड नाइट।
थकानपुर से फ्रेश नगर जाने वाली निंदिया एक्सप्रेस बेड पर इंतज़ार कर रही है… आपसे गुज़ारिश है कि अपने कीमती सपने साथ लेकर उसमें सवार जाएं। गुड नाईट।
ऐ चांद- तारों, जरा इनको एक लात मारो, बिस्तर से इनको नीचे उतारो, करो इनके साथ फाइट, क्योंकि ये सो गए है बिना बोले, गुड नाइट।
ज़िंदगी में कामयाबी की मंज़िल के लिए, ख्वाब ज़रूरी है, और ख्वाब देखने के लिए नींद, तो अपनी मंज़िल की पहली सीढ़ी चढ़ो और सो जाओ!! शुभ रात्रि।
रात आने वाले कल का संदेश लेकर आती है। ये सबको पता होता है कि रात का अंधेरा कुछ ही समय का है फिर उजाला होगा। इस सफर को सुहाना बनाने के लिए इन बेहतरीन गुड नाईट कोट्स ( गुड नाईट मैसेज इन हिंदी) के जरिए आप सोशल मीडिया या वाट्सऐप पर अपनों को कह सकते हैं अलग अंदाज में गुड नाईट कोट्स (Good Night Quotes in Hindi) –
ADVERTISEMENT
गुड नाईट कोट्स – Good Night Quotes in Hindi
Good Night Quotes in Hindi
सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आंखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो… अपनी मंज़िल खुद तय करो, इस मतलबी दुनिया से मत डरो। शुभ रात्रि।
जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है, उन्हें रात छोटी लगती है, और जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है, उन्हें दिन छोटा लगता है! गुड नाईट।
मंज़िल इंसान के हौसले आजमाती है, सपनों के पर्दे आंखों से हटाती है… किसी भी बात से हिम्मत न हारना, क्योंकि ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं। गुड नाईट।
जब किसी की याद सताए, हवा जब बादलों को सहलाए, कर लो आंखे बंद और सो जाओ, क्या पता जिस का है ख्याल, वो ख्वाबों में आ जाए …. गुड नाईट
रात में चुपके से आती हैं एक परी, कुछ खुशियों के ख्वाब लती हैं एक परी, कहती है ख्वाब में खो जाओ भूल के सरे गम चुपके से सो जाओ। शुभ रात्री
प्यार का एहसास रात में और भी ज्यादा खास हो जाता है। प्यार एक गहरा और खुशनुमा एहसास है, जिसे रूह से महसूस किया जा सकता है। प्यार हो जाने पर इंसान अपने सपनों को अपने पार्टनर के साथ शेयर करने लगता है। कभी कविता तो कभी शायरी के जरिए। इससे दोनों में विश्वास और भरोसे की नींव और भी मजबूत होती है। यहां हम आपके लिए लाए हैं ऐसी ही कुछ खास गुड नाईट शायरी (good night shayari in hindi) जिन्हें आप अपने प्यार यानि कि अपने प्यारे पार्टनर को भेज कर उनकी और अपनी दोनों की ही रात को हसीन और रंगीन बना सकते हैं।
ADVERTISEMENT
गुड नाईट शायरी – Good Night Shayari in Hindi
Good Night Shayari in Hindi
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें, तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें… बहुत लंबी हैं घड़ियां इंतज़ार की, करवट बदल- बदल कर कैसे कटेंगी ये रातें। गुड नाईट।
रात गुमसुम है मगर चांद खामोश नहीं, कैसे कह दूं फिर आज मुझे होश नहीं, ऐसे डूबा तेरी आंखों की गहराई में आज, आंखों में नींद है, मगर सोने का होश नहीं। शुभ रात्रि।
जब रात को उसकी याद आती है, सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आती है… खोजती हैं निगाहें उस चेहरे को, याद में जिसकी सुबह हो जाती है। गुड नाइट।
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है, रात होती है तो आंखों में उतर आता है… मैं उस के ख्यालों से बच के कहां जाऊं, वो मेरी सोच के हर रास्ते पर नजर आता है। शुभ रात्रि।
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर, कसूर तो उन सपनों का है जो सोने नहीं देते! गुड नाईट
यह सोच कर सब को याद कर के सोते है हम, पता नहीं ज़िन्दगी में कौन सी रात आखरी हो …
कितना भी कर ले, चांद से इश्क़ रात के मुक़द्दर में, अंधियारे ही लिखे हैं। गुड नाईट
उफ्फ… ये गजब की रात और ये ठंडी हवा का आलम हम भी खूब सोते …अगर उनकी बांहो में होते।
सितारों में अगर नूर न होता..तन्हा दिल मजबूर न होता..हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते..अगर आप का घर दूर न होता…गुड नाईट
हर रात हमें ऊपरवाले का शुक्रिया कहकर ही सोना चाहिए। क्योंकि आज का दिन जैसा भी बीता हो कल का दिन आज से कई गुना बेहतर हो, ऐसी कामना करते हैं। दिन की तुलना में रात भले आपको छोटी लगती है लेकिन दिनभर की चीजें आप रात में याद कर सकते हैं पर रात की यादें दिन में नहीं। पेश हैं कुछ शुभ रात्रि सुविचार (Good Night Thought in Hindi), जो आपको रात की अहमियत सीखा देंगे –
शुभ रात्रि सुविचार – Good Night Thought in Hindi
Good Night Thoughts in Hindi
ज़िंदगी की हर सुबह अपने साथ कुछ शर्तें लेकर आती है और ज़िंदगी की हर रात कुछ तज़ुर्बे देकर जाती है।
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते… उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते। शुभ रात्री।
एक नई सुबह की तरफ कदम बढ़ाएं, हौसलों से सपने की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएं… जो आज तक सिमट कर रह गए थे ख्यालों में, उन सपनों को सच कर दिखाएं। शुभ रात्रि।
अच्छे ख्वाबों के साथ सोना, नई उम्मीदों के साथ उठना! शुभ रात्रि
सपने वह नहीं होते जो हम सोते समय देखते हैं, बल्कि सपने वह होते हैं जो हमें सोने नहीं देते! शुभ रात्रि
रात कितनी भी अंधेरी क्यों न हो, सूर्य के उगते ही खत्म हो जाती है …
हर रात, जब मैं सोने जाता हूं, मैं मर जाता हूं। और अगली सुबह, जब मैं उठता हूं, तो मेरा पुनर्जन्म होता है।
आप एक रात में सब कुछ नहीं बदल सकते, लेकिन एक रात सब कुछ बदल सकती है। shubh ratri
अगर कोई आपको हर दिन शुभरात्रि कहता है, तो आप बहुत सारे लोगों की तुलना में अधिक खुश हैं। shubh ratri
शुभ रात्रि संदेश – Good Night SMS in Hindi
दिनभर की थकान के बाद हम रात को ही सुकून की सांस लेते हैं। न कोई शोर-शराबा और न ही कहीं जाने की जल्दी। ऐसा लगता है ये वो समय है जब हम खुद से मिलते हैं। उन लोगों के बारे में सोचते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं। आप के पास भले इतना समय न हो कि आप सबसे रोजाना बात कर सकें लेकिन रात के समय उन्हें गुड नाईट मैसेज इन हिंदी (shubh ratri message) या शुभ रात्रि संदेश भेजकर उनसे रोजाना जुड़े रह सकते हैं। पढ़िए और शेयर कीजिए ये शानदार शुभ रात्रि संदेश (शुभ रात्रि संदेश – Good Night SMS in Hindi) –
ADVERTISEMENT
शुभ रात्रि संदेश – Good Night SMS in Hindi
Good Night SMS in Hindi
हर कोई सो जाता है, कल के लिए… मगर ये नहीं सोचता, जिसका आज दिल दुखाया है, वो सोया होगा या नहीं। गुड नाइट।
रात नहीं ख़्वाब बदलता है, मंज़िल नहीं कारवां बदलता है… ज़ज़्बा रखो जीतने का क्योंकि किस्मत बदले न बदले पर वक्त ज़रूर बदलता है। शुभ रात्री।
रात के वक़्त जल्दी सोना, सुबह के वक़्त जल्दी उठना… इंसान को अंदर से स्वस्थ और बुद्धिमान बनाता है, इसलिए जल्दी सो जाओ। गुड नाईट।
ख़ुशियों की तरह ग़म भी दस्तूर है ज़माने का, जब हर ओर अंधेरा छा जाए तो वक्त का दिया जलाओ… खुश रहो और सपने सच कर जाओ। शुभ रात्रि।
हाल कैसा है जनाब का, क्या ख्याल है आपका, हम तो सो गये हो हो हो…तुम भी सो जाओ हा हा हा…। गुड नाईट।
रात काफी हो चुकी है, अब चिराग बुझा दीजिए, एक हसीन ख्वाब राह देखता है आपकी, बस पलकों के परदे गिरा दीजिए ….shubh ratri
तकिये के साथ लड़ो मत, उस पर अपना सर रखो और लेट जाओ और हर चिंता को बिस्तर से बाहर कर दो। गुड नाईट
ये नीद भी अजीब चीज़ है अगर आये तो सब कुछ भुला देती है और ना आये तो सब कुछ याद दिला देती है।
गुड नाईट दोस्ती शायरी – Good Night Shayari for Friends in hindi
रात के समय दोस्तों से खूब गप्पे लड़ाने की आदत होती है हमारी। ऐसे में कितना गलत होगा अगर आप उन्हें सिर्फ Good Night बोलकर ही सोने चले जाएं। चाहे दोस्त हो या फिर प्यार से पहले वाली दोस्ती इन गुड नाईट दोस्ती शायरी (good night love shayari in hindi) के जरिए आप अपने जज्बात शेयर करना बिल्कुल भी न भूलिएगा –
ADVERTISEMENT
Good Night Shayari for Friends in hindi
जब तारों से की थी बात मैंने, पल- पल ज़िक्र तेरा आया, तुझसे जल गया चांद, कि उसपर भी दाग आया। गुड नाइट।
ऐ चांद, मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, तारों की महफिल संग रोशनी करना… छुपा लेना अंधेरे को, हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना। गुड नाइट।
चांद की चांदनी में एक पालकी बनाई है, ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है… दुआ है ऐ हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना, मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी नींद आई है। गुड नाईट।
कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुज़र जाती है, प्यास बुझती नहीं बरसात गुज़र जाती है… अपनी यादों से कहो कि यूं न सताया करें, नींद आती नहीं और रात गुज़र जाती है। गुड नाईट।
चांद तारों से रात जगमगाने लगी, फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी… सो जाओ रात हो गई है काफी, निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी। शुभ रात्रि।
एक बार जान मांग कर तो देखो, एक बार याद कर के तो देखे, अगर हम न आएं, तो समझ लेना कि… शहज़ादी सो रही है और मोबाइल साइलेंट पर है…। शुभ रात्री।
ऐ चांद, मेरे दोस्तों को मीठी सी नींद सुला देना… और जो रिप्लाई न दे, उसे पलंग से गिरा देना। गुड नाइट।
ऐ दोस्त, तुझसे बात करके मेरी नींद बढ़ जाती है, सच कहती हूं, कसम से बहुत बोरिंग हो तुम। शुभ रात्री।
तो फिर देर किस बात की फोन उठाइए और यहां दिए हुए गुड नाईट मैसेज (shubh ratri message) को सेंड करना शुरू कर दीजिए।