ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
काश….हम भी लड़कों से पूछ पाते ये 11 सवाल !

काश….हम भी लड़कों से पूछ पाते ये 11 सवाल !

हम लड़कियों के जेहन में लड़कों को लेकर ऐसी हजारों बातें और लाखों सवाल घूमते रहते हैं, जिनका जवाब जानने को हम वाकई बेताब रहते हैं। हमें उनकी जिंदगी बहुत सारे सीक्रेट्स से भरी लगती है (जैसे उन्हें हमारी लगती होगी…शायद) कई बार हम आपस में बातें भी करते हैं कि वो फलां काम ऐसे कैसे कर लेते हैं..उन्हें वो चीज़ अजीब नहीं लगती?? वगैरह-वगैरह..ऐसे में लगता है कि बस एक मौका मिल जाए और हम झिझक का पल्लू छोड़कर हिम्मत जुटा लें तो ये बात तो लड़कों से जरूर पूछेंगे। अब आप पूछ पाएं या नहीं लेकिन हम आपके लिए उन्हीं 11 सवालों की लिस्ट लाए हैं जिनका जवाब आप भी लड़कों से जानना चाहती होंगी।

1 – जहां देखो बाल ही बाल..कैसा लगता है?

Point no. 1

तुम पोलर बियर टाइप फील नहीं करते?? फिर भी तुम लोग लकी हो, 🙁 वैक्सिंग-थ्रेडिंग का चक्कर तो नहीं है न।

2 – क्या तुम्हारे दिमाग में दिनभर सेक्स ही चलता है?

Point no. 2

ADVERTISEMENT

दिनभर!!! पर किसके साथ? अपनी गर्लफ्रेंड..कोई ड्रीमगर्ल, हीरोइन..या फिर अपना हाथ जगन्नाथ!!

3. तुम लोग एक्साइटेड होते हो तो सबको पता चल जाता है, अजीब नहीं लगता ?

Point no. 3

थैंक गॉड! हमारी बॉडी में ऐसा कोई चार्जिंग पॉइंट नहीं है।

4. क्या तुम सच में “वो चीज” नापते हो? बड़ी शान से बताते हो न….इतने इंच!

Point no. 4

ADVERTISEMENT

नहीं.. बस पूछ रही हूं, कोई स्केल या ऐसा कुछ आता है क्या ‘उसे’ नापने के लिए??…फिर कैसे?

5. कहीं भी शुरू हो जाते हो !!!!

Peeing man (1)

तुम लोग ऐसे ही सड़क के किनारे, गलियों में..खोपचे में..कहीं भी खड़े होकर शुरू हो जाते हो, दीवारों की ऐसी-तैसी कर देते हो.. कितना अजीब है न ये? छी-छी ! आती तो हमें भी है..पर देखो, कंट्रोल बेटा कंट्रोल।

6. तुम्हारी बेशर्म आंखें चेहरे से ज्यादा बूब्स पर क्यों अटकती हैं?

Point no. 6

ADVERTISEMENT

ऐसा भी क्या है इन बूब्स में जो लड़के इनपर इतना मरते हैं? ऐसा लगता है कि जैसे इनकी आंखों में एक्स- रे मशीन लगी हो??..और शेप एंड साइज में ऐसी कौन-सी नायाब शक्ति है जो एक तमीज़दार इंटेलीजेंट लड़के को भी निहायती बेहया और बद्तमीज़ बना देती है।  

7. इमोशंस के नाम पर बत्ती क्यों गुल हो जाती है बेटा?

Emotions unexpressible

वैसे तो बड़े तुर्रम खां बनते हो..बड़ी-बड़ी डींगें हांकते हो..पर जो कहना है वो कहने में नानी-दादी सब याद आ जाती है न।

8. क्या तुम लोग कभी मूवी देखकर रोते हो या ऐसे ही कभी ऊट-पटांग हरकतें करते हो?

Point no. 9..

ADVERTISEMENT

नॉर्मली, कितनी बार रो लेते हो? तुम लोग इसी दुनिया में रहकर भी हमारे टाइप के नहीं हो।

9. इतनी गंदगी में इतने खुश कैसे रह लेते हो?

Point no. 10

देखो, अब ना मत कहना..हमें पता है तुम्हारा वो बिना नहाए हेयर जेल लगाकर बाहर घूमना, रूम का सारा सामान बेड पर डिस्प्ले करना और वॉशरूम….. सोच कर भी उल्टी आती है।

10. क्या तुम्हारी दुनिया में ऐसी कोई लड़की है, जिसके बारे में एक बार भी उल्टा- सीधा कुछ न सोचा हो?

Last point

ADVERTISEMENT

मुझे शक है..क्योंकि इसे तो तुम अपना पैदाइशी हक समझते हो..

11. तुम लोग चाहते क्या हो… लड़कियां कैसी होनी चाहिए?

d6c232323fed6377026b33c1bed08bd3

अरे, अब बता भी दो.. ये बहुतों का काम आसान कर देगा..सच में। और तुम्हारा भी… ।

 

ADVERTISEMENT

इन्हें भी देखें –

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT