गुम है किसी के प्यार में शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है। आयेशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के इस शो की स्टोरी लाइन में अब ड्रमैटिक ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, साई अपने बेटे वीनू को वापस पाना चाहती है और इस वजह से वह विराट को अल्टीमेटम देती हैं। वह उन्हें एक मौका देती हैं वह चवन परिवार को बता दें कि वीनू उनका बेटा है और उसके बाद वह वीनू को अपने साथ ले जाएंगी। हालांकि, पाखी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है और अब इसके बाद साईं और पाखी के बीच एक बड़ा फेस-ऑफ देखने को मिलेगा और विराट दोनों को रोकने की कोशिश करते हुए भी दिखाई देंगे लेकिन तब तक काफी लेट हो जाता है।
गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में साई चवन निवास में पाखी से मुलाकात करती हैं। हालांकि, पाखी के पास बंदूक होती है और वह उनपर बंदूक तान देती हैं। ऐसे में साई बिना डरे तन कर खड़ी रहती हैं और कहती हैं कि विनायक के बिना वह यहां से नहीं जाएंगी। इसके बाद पाखी बंदूक खुद पर तान देती हैं और गोली चलाने की धमकी देती हैं। इससे साई हैरान रह जाती है। तभी विराट वहां पहुंचते हैं और पाखी और पाखी और साई को इस तरह से देख कर हैरान रह जाते हैं। इसके बाद साई और विराट, पाखी को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन बंदूक से गोली चल जाती है।
इसके बाद, सुबह से फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि गोली किसे लगती है। कुछ को लग रहा है कि गोली साई को लगती है तो वहीं कुछ को लग रहा है कि गोली विनायक को लगती है। हालांकि, जो भी हो लेकिन गुम है किसी के प्यार में अपने इस प्लोट के कारण एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। यहां देखें ट्वीट्स
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कहानी में आगे क्या होगा।