शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ पाखी बनकर अपनी एक्टिंग स्किल्स से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा अब इस शो को छोड़ चुकी हैं। जैसे ही एक्ट्रेस के इस शो को छोड़ने की जानकारी सबको दी और लिखा कि अब नए अवसर एक्सप्लोर करने का समय आ गया है, वैसे ही कई लोगों ने इसे एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी से जोड़ दिया। हालांकि अब एक्ट्रेस ने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में एंट्री कर ली है और इस शो से जुड़ने को लेकर बहुत एक्साइटेड भी हैं।
एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी 13 में एंट्री पर क्या कहा
खतरों के खिलाड़ी के लिए मीडिया से बात करते हुए, गुम है छोड़ने और खतरों से जुड़ने के बारे में बात करते हुए कहा, मेरा मानना है कि मेरी लाइफ में जब तक गुम था वो था और अब खतरों की शुरूआत हो गई है। जो लोग ये कह रहे हैं कि मैंने खतरों के लिए गुम छोड़ा है, उनकी बात का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।”
इसी बातचीत के दौरान जब एक्ट्रेस से ये पूछा गया कि उन्होंने ये शो कैसे ज्वॉइन किया तो एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अब तक उन्होंने देखा है कि वो जो नहीं करना चाहती हैं वो उनकी लाइफ में होता है। पहले वो खतरों के खिलाड़ी के स्टंट्स पूरा देख नहीं पाती थी और बीच में ही टीवी बंद कर देती थी और अब खतरों के लिए मीडिया से बात कर रही हैं।
ऐसा था पति नील भट्ट का रिएक्शन
ऐश्वर्या ने ये भी बताया कि गुम छोड़ने के बाद जब उन्हें खतरों के लिए ऑफर मिला तो उनके घर में सभी लोग बहुत एक्साइटेड हुए। नील भट्ट, एक्ट्रेस की सास, उनके पापा सभी को लगा कि आखिरकार उन्हें कुछ अच्छा काम मिला।
खतरों के खिलाड़ी की बात करें तो शो में ऐश्वर्या शर्मा के अलावा बिग बॉस फेम शिव ठाकरे, अर्चना गौतम होंगे। इनके अलावा नायरा बैनर्जी, रोहित रॉय, अंजुम फखीह, अरिजीत तनेजा भी शो में स्टंट करते दिखेंगे।
ये भी पढ़े-
ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो से किया क्विट, कही ये बात
ऐश्वर्या शर्मा ने Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के को-स्टार्स के साथ शेयर किया बेहद फनी Video