दीपिका अपनी हर मूवी में बेमिसाल एक्टिंग तो करती ही हैं साथ ही हर मूवी में नये लाजवाब लुक्स भी पेश करती हैं जो फ़ैशन ट्रेंड में बदल जाते हैं। इस बार भी “तमाशा” मूवी में उनके casual लुक्स जितने सिम्पल हैं उतने ही ट्रेंडी भी हैं! वो लुक्स आप भी पा सकती हैं क्योंकि वो इतने सिम्पल और आसान हैं! चूंकि अब सर्दी ने दस्तक दे दी है तो आज हम “तमाशा” के लुक्स में थोड़ा सा ठंडे मौसम के हिसाब से ट्विस्ट add करेंगे – ताकि आप सर्दियों में भी ये लुक्स flaunt कर सकें! 😉
1. Snow White प्रिंसेस
दीपिका सफ़ेद lace ड्रेस, ब्लैक cape और फूलों के टियारा में किसी मॉडर्न प्रिंसेस से कम नहीं लग रही है! इस ठंड में कोर्सिका के इस लुक में वार्म किमोनो या पोंचो जैकेट add करें और शो-ऑफ करें ये प्यारा cute लुक!
POPxo Recommends: White-Colored-Embroidered-Skater-Dress, fringed-poncho, Loops-n-knots-Tiara-Floral
2. “मटरगश्ती” लुक
इस फिल्म का बेहद फ़ेमस गाना और लुक अगर कोई है तो वो है – मटरगश्ती ☺ सिम्पल ब्लू ड्रेस पर क्यूट “लिप प्रिंट” शर्ट और पिंक lace-अप फ्लैट्स! इस लुक में white शर्ट को स्मार्ट casual white जैकेट से रिप्लेस कर दें और तैयार है “मटरगश्ती” का विंटर लुक 😉
POPxo Recommends: pantaloons-blue-dress, texco-White-Solid-Sweat-Jacket
3. Laid back लुक
रिलैक्सिंग छुट्टियों के इस लुक में loose जंपर और शॉर्ट्स में दीपिका ने कोर्सिका का मज़ा लिया है! तो आप सर्दी का मज़ा जीन्स और क्यूट से स्वेटर या pullover में ले!
POPxo Recommends: pizza-party-ivory-sweater
4. नियोन रंग का तड़का
इस सिम्पल ब्लैक & व्हाइट स्ट्राइप्ड टॉप और faded ब्लू शॉर्ट्स लुक को नियोन yellow फ्लैट्स ने एकदम से खास बना दिया है। आप भी जीन्स, स्ट्राइप्ड टॉप या जंपर के साथ तड़कते-फड़कते yellow का तड़का मार ही दीजिये अपने लुक में!!
POPxo Recommends: dorothy-perkins-Black-Striped-Shirt, Keds-Womens-Champion-Original-Sneaker
5. प्रिंटेड ट्राउसर लुक
सिम्पल प्रिंटेड लोअर, व्हाइट शर्ट और रंगीन स्कार्फ को दीपिका ने बखूबी carry किया है! तो आप कैसे पीछे रह सकती हैं? निकालिये अपना प्रिंटेड लोअर (जीन्स, जेग्गिंग्स, ट्राउसर etc) और उसे pair कीजिये स्मार्ट asymmetric टॉप और headband के साथ!
POPxo Recommends: senora-Grey-Printed-Legging, topshop-outlet-Fringe-Crinkle-Blouse, koovs-elasticated-scarf-headband
6. सफरनामा लुक
Image Source
ये लुक इतना ट्रैवल friendly है कि इसे ये नाम (सफरनामा) देना गलत नहीं होगा! सिम्पल फ्लोरल प्रिंट tunic व जीन्स में पीले कोट व हल्के गुलाबी स्कार्फ से बखूबी रंग add किया है। आप भी फ्लोरल प्रिंट tunic या ड्रेस के साथ यही yellow और पिंक का कॉम्बिनेशन पहने और flaunt करे दीपिका का ये casual लुक!
POPxo Recommends: koovs-horse-print-button-through-denim-dress, liebemode-Yellow-Solid-Winter-Jacket, uniscarf-Pink-Solid-Shawl
तो आप भी “तमाशा” के इन लुक्स में सर्दियों का तड़का मारें और flaunt करे ये लाजवाब लुक्स 😉
यह भी पढ़ें: Fan हो जाएंगी आप भी दीपिका के इन 9 Styles की!!
यह भी पढ़ें: #DIY: ऐसे पाएं दीपिका की तरह Pouf With Ponytail!