ADVERTISEMENT
home / Natural Care
Busy Life में चाहिए Instant Glow? ये 11 घरेलू नुस्खे आपके लिए

Busy Life में चाहिए Instant Glow? ये 11 घरेलू नुस्खे आपके लिए

हर रोज 8-10 ग्लास पानी, पूरी नींद, अच्छी डाइट, No smoke, No drink और सोने से पहले मेकअप remove करना न भूलना, ये कुछ नुस्खे आपकी  Glowing Skin के लिए हैं। अब अगर आप चाहती हैं, कुछ  Seconds में नैचुरल glow, वो भी घर बैठे, तो इसके लिए कुछ आसान और घरेलू नुस्खे आपका इंतजार कर रहे हैं-

1. टमाटर

टमाटर का pulp स्किन पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक रहने दें। टमाटर में natural bleaching properties होती है, जिससे स्किन कलर लाइट होने में मदद मिलती है। इसे ठंडे पानी से धो दें।

2. आइस क्यूब

instant glow 3Ice Cubes  पूरे चेहरे पर अच्छी तरह रब करें। इससे ब्लड circulation में सुधार होता है। अगर आप किसी पार्टी या स्पेशल Occasion  में जा रही हैं, तो मेकअप करने से पहले चेहरे पर आइस क्यूब लगाएं। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। इसके अलावा अपने moisturizer की कुछ ड्रॉप्स आइस क्यूब्स पर डालें और इससे फेस पर मसाज करें। इससे चेहरा एकदम फ्रेश  हो जाएगा और आपको मिलेगा instant glow।

3. शुगर

थोड़ी सी चीनी लें। इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और कुछ बूंद olive oil की मिलाएं। इसे scrub की तरह इस्तेमाल करें। ऑलिव ऑइल आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करेगा, शूगर से डेड सेल्स रिमूव होंगी और लेमन जूस करेगा नैचुरल ब्लीच का काम।

ADVERTISEMENT

4. आलू

instant glow 2बिना छिले आलू के पीस लें और 5 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। इसे चेहरे पर रब करें। आलू करेगा Natural Bleach का काम और देगा आपके चेहरे को कुछ Seconds में शानदार ग्लो।

5. केला

आधा केला लेकर इसे Mash करें। इसमें एक चम्मच दही और एग व्हाइट डालें। इन तीनों को अच्छी तरह मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। केले से मिलता है फेशियल जैसा ग्लो घर पर ही, वो भी कुछ सेकेंड्स में।

6. खीरा

instant glow6एक चम्मच खीरे का जूस लें, इसमें कुछ बूंद नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाएं शाइनी लुक के लिए, 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और इसके बाद ताजे पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे पर Moisturizer लगाएं।

7. दूध

एक चम्मच दूध लें, इसमें कुछ बूंद नींबू के रस की मिलाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 20 मिनट तक इसे लगाए रखने के बाद धो लें।  इससे आपकी स्किन होगी Naturally Soft  कुछ ही मिनटों में।

ADVERTISEMENT

8.कोकोनट

nstant glow 4कोकोनट ऑइल चेहरे पर लगाएं। ये Tanning को आपके चेहरे से हटाकर मॉइस्चराइज करेगा। ऐसा आप डेली कर सकती हैं।

9. चंदन पाउडर

दो चम्मच चंदन पाउडर लेकर इसमें गुलाब जल मिलाएं। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो दें। इसके बाद चेहरे पर Moisturizer लगाएं।

10.ऑलिव ऑइल

instant glowOlive Oil की कुछ बूंद लेकर अपनी cheekbone पर लगाएं, जहां पर ब्लशर लगाती हैं, और देखें आपके चेहरे को इंस्टेंट ग्लो।

11 .चावल का आटा

थोड़े से चावल लेकर बारीक पीस लें। इसमें दूध  मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे फेस पर लगाकर 15-20 मिनट scrubbing करें। इससे ये paste पूरी चेहरे पर अच्छी तरह लग जाएगा। अब ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे clear skin के साथ-साथ Blackheads भी हटेंगे।

ADVERTISEMENT

Images: shutterstock.com

यह भी पढ़ें: #SkinCare: ये Products करते हैं आपके ब्यूटी रुटीन को पूरा

यह भी पढ़ें: इन 30 Tips से रहेगी आपकी Skin खूबसूरत..हमेशा के लिए!

 

ADVERTISEMENT
05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT