ADVERTISEMENT
home / फैशन
फेस्टिव सीज़न के लिए इन टीवी सेलेब्स के साड़ी वीडियोज़ से लें इंस्पिरेशन

फेस्टिव सीज़न के लिए इन टीवी सेलेब्स के साड़ी वीडियोज़ से लें इंस्पिरेशन

गणपति पूजन के साथ फेस्टिव सीज़न की शुरूआत हो ही चुकी है और आने वाले समय में दशहरा से लेकर दीवाली तक बहुत से फेस्टिवल आने वाले हैं। फेस्टिवल के समय पहनने वाले आउटफिट्स में साड़ी से बेहतर और क्या हो सकता है। तो हम आपको कुछ टीवी सेलेब्स के साड़ी लुक्स दिखा रहे हैं, ताकि आप भी उनके लुक से इंस्पिरेशन लेकर अभी से अपने स्टाइलिश सेलेब लुक के लिए कर लें पूरी तैयारी –

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया 

दिव्यांका त्रिपाठी यूं भी हर मौके पर बेहद खास तरीके से तैयार होती हैं, फिर अगर बात फेस्टिवल लुक की हो तो बात ही क्या है। हर फेस्टिवल को बेहद खूबसूरती से मनाने वाली दिव्यांका का यह मराठी लुक हमारे किसी भी फेस्टिवल का लुक बन सकता है, जिसमें दिव्यांका बेहद जबरदस्त लग रही हैं। इसी तरह आप भी किसी भी कलर की साड़ी के साथ सिल्वर सीक्वेंस में बॉर्डर और ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन अपने लिए भी बनाएं तो बहुत अच्छा लगेगा। 

आप दिव्यांका त्रिपाठी के इस खास फेस्टिव लुक को भी फॉलो कर सकते हैं। गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी से आप बिलकुल फेस्टिवल के अनुकूल नजर आने वाली हैं –

Divyanka 

ADVERTISEMENT

दृष्टि धामी

दृष्टि धामी का यह वीडियो देखकर चौंक गए ना आप.. जी हां आप भी अगर फेस्टिवल के लिए यही लुक अपनाना चाहते हैं तो आपका यह लुक गजब ढा सकता है। गोल्डन वर्क वाली पिंक शिफॉन साड़ी और साथ में डीप नेक वाला ब्लाउज़, वाकई कमाल लग रही हैं दृष्टि धामी। फेस्टिवल के दिन आपके ऊपर भी खूब अच्छी लगेगी ऐसी साड़ी। 

वैसे आप दृष्टि का यह लुक भी फॉलो कर सकते हैं। प्लेन रेड शिफॉन साड़ी जैसे दृष्टि पर सुन्दर लग रही है, वैसे ही आपके ऊपर भी खूबसूरत लगेगी।

Srishti Dhami

रुबीना दिलायक

रुबीना दिलायक की पिंक एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी और साथ में स्टाइलिश ब्लाउज़ काफी अच्छा कॉम्बिनेशन है। यह साड़ी अपने कलर और एम्ब्रॉयडरी की वजह से खूबसूरत लग रही है। साड़ी का फैब्रिक है शिफॉन जो हर मौसम में सही रहता है और खूबसूरत दिखता है। आप भी इसी लुक को फॉलो कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

रुबीना का ऐसा लुक भी आप फॉलो कर सकते हैं फेस्टिवल पर। यह रेड- पिंक साड़ी हर मौके के लिए परफेक्ट चॉइस है।

Rubina Dilaik

सनाया ईरानी

सनाया ईरानी के सभी फैन जानते हैं कि उन पर हर तरह के आउटफिट्स अच्छे लगते हैं, लेकिन बात अगर साड़ी की हो तो यह अपना ट्रैडिशनल आउटफिट किसी भी मौके पर और हर किसी पर अच्छा लगता है। देखिये यहां सनाया ईरानी की साड़ी खासतौर पर उनके डीप बैग ब्लाउज़ की वजह से बेहद खूबसूरत लग रही है। आप भी इसी तरह का लुक फेस्टिवल पर फॉलो कर सकती हैं।

सनाया ईरानी का इस तरह की रफल्ड साड़ी का लुक भी काफी खूबसूरत है, आप ऐसी साड़ी भी फेस्टिवल्स के लिए खरीद सकती हैं। 

ADVERTISEMENT

Sanaya Irani

अनिता हसनंदानी

अनिता हसनंदानी इस फोटो के साथ अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखती हैं कि सिंधी बैकग्राउंड की होने और मुंबई में रहने की वजह से उनका ट्रैडिशनल फैशन का सेंस बहुत तरह का है। खास बात यह कि उन्हें साड़ी बहुत पसंद है, खासतौर पर साउथ इंडियन साड़ी। इसके बाद साउथ इंडियन व्यक्ति से शादी होने से तो साड़ी के प्रति उनका प्यार और भी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में वर्ल्ड एथनिक डे के दिन को वो इस साड़ी के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। इसमें उन्हें बेहद गॉर्जियस फील हो रहा है !

Anita Hasnandani

अनिता हसनंदानी की खूबसूरत फेस्टिवल साड़ी का एक और खूबसूरत फोटो देखें –

ADVERTISEMENT

सरगुन मेहता

सरगुन मेहता अपने आप में बेहद खूबसूरत हैं और साड़ी में तो उनका लुक और भी निखरकर आता है। सरगुन का यह वीडियो देखें जिसमें वो गोल्डन वर्क की ब्लैक साड़ी पहने हैं। ऐसी साड़ी कोई भी पहनेगा, खिल उठेगा। खासतौर पर फेस्टिवल के दिन तो यह साड़ी बिलकुल अलग ही नजर आएगी। आप ऐसी साड़ी भी फॉलो कर सकती हैं।

Sargun

इसका वीडियो भी देखें –

इन्हें भी देखें –

ADVERTISEMENT

1. अगर साड़ी पहननी नहीं आती तो ट्राय करें कुछ इस तरह की स्टाइलिश ड्रेप्ड साड़ी

2. बॉलीवुड बालाओं में बढ़ा साड़ी पहनने का ट्रेंड  

3. स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें साड़ी के ये 5 डिफरेंट स्टाइल्स

4. इटैलियन शो में मॉडल की साड़ी ने मचाया तहलका, इंडियन ट्रेडिशन के दीवाने हुए विदेशी दर्शक

ADVERTISEMENT
17 Sep 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT