जेल मॉइश्चराइजर क्या होते हैं?
जेल मॉइश्चराइजर, पानी आधिरत फॉर्मुला होता है, जो बेहद ही लाइटवेट होता है। ये काफी कंपैटिबल होता है और हर स्किनटाइप के लिए उपयुक्त होता है। जेल मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को हाइड्रेट करते हैं और आपकी स्किन को ऑयली होने से भी बचाते हैं। ऐसे में यदि आपने अभी तक जेल मॉइश्चराइजर ट्राई नहीं किया है तो यहां दिए गए उनके फायदों को जानने के बाद आप जरूर इन्हें ट्राई करना चाहेंगी।
जेल मॉइश्चराइजर के फायदे – Gel Moisturiser Benefits in Hindi
जेल मॉइश्चराजर नॉन-ऑयली होता है
कई महिलाएं, शिकायत करती हैं कि उनकी स्किन मॉइश्चराइजर लगाने के कुछ समय बाद ही ऑयली लगने लगती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई मॉइश्चराइजर में ऑयल बेस होता है, जो त्वचा को ऑयली कर देता है। हालांकि, जेल मॉइश्चराइजर के साथ ऐसा नहीं होता है। अधिकतर जेल मॉइश्चराइजर, पानी आधारित होते हैं। ये स्किन पर बहुत ही लाइटवेट रहते हैं और आपकी स्किन को ऑयली होने से बचाते हैं।
त्वचा को हाइड्रेट करता है
स्किन को ड्राई और डिहाइड्रेट होने से बचाने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बेहद ही आवश्यक होता है। जेल मॉइश्चरााइजर पानी आधारित होते हैं और इनमें हाइड्रेटिंग फॉर्मुला होता है। यदि आप जेल मॉइश्चराइजर लगाते हैं तो आपकी त्वचा सॉफ्ट और हाइड्रेट होती है।
मॉइश्चराइजर का प्लंपिंग असर होता है
कई जेल मॉइश्चराइजर का त्वचा पर प्लंपिंग असर होता है। जब आप जेल मॉइश्चराइजर का त्वचा पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको अधिक सॉफ्ट और स्मूद स्किन मिलती है। ये मॉइश्चराइजर आपको जवां लुक देते हैं। इस वजह से हमेशा अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जेल मॉइश्चराइजर लगाएं।
हर स्किन टाइप को सूट करता है जेल मॉइश्चराइजर
जब आप जेल मॉइश्चराइजर लगाते हैं तो आपको इसकी कंपैटिबिलिटी के बारे में सोचने की जरूरत नहीं होती है। ये हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट होते हैं, फिर चाहे वो ऑयली हो, एक्ने प्रोन हो या फिर सेंसिटिव हो। जेल मॉइश्चराइजर में कूलिंग प्रोपर्टी होती हैं, जो त्वचा को शांत रखता है और हाइड्रेट रखता है।
अधिक समय तक टिका रहता है
हम सभी ऐसा मॉइश्चराजइर चाहते हैं, जो अधिक समय तक त्वचा को हाइड्रेट रखे। बहुत से मॉइश्चराइजर ऑयल बेस्ड होते हैं और इस वजह से त्वचा से हटने लगते हैं और त्वचा को कुछ ही घंटों में डीहाइड्रेट कर देते हैं। हालांकि, जेल मॉइश्चराइजर दिनभर आपकी त्वचा पर लगा रहा है। साथ ही त्वचा इसे जल्दी मॉइश्चराइज कर लेती है।