ADVERTISEMENT
कोरोना के बीच कुछ इस तरह वर्चुअली मनाया गया गीता बसरा का बेबी शॉवर, देखिए तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) और क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। क्योंकि वो दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। इसी के चलते गीता ने हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरे बेबी शॉवर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं है। ये बेबी शॉवर बहुत खास रहा, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते ये सेलिब्रेशन वर्चुअल रखा गया था। तस्वीरों में गीता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके साथ भज्जी और उनकी 4 साल की बेटी भी नजर आ रही है। गीता के दूसरे बेबी शॉवर सेलिब्रेशन का इंतजान परिवार और दोस्तों ने किया था। बेबी शॉवर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
बेबी शॉवर की फोटो को को शेयर करते हुए गीता बसरा इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों को मिस करने की बात लिखी है। वह लिखती हैं, ‘मेरी सबसे प्यारी लड़कियां! इनता सुंदर और स्वीटेस्ट बेबी शॉवर सरप्राइज! पता नहीं मैं आप सबके बिना क्या करुंगी, आप सभी ने मुझे इतना स्पेशल महसूस कराया.. ऐसे ही पलों को एक-दूसरे के साथ न सेलिब्रेट कर पाने के चलते एक-दूसरे को मिस करते हैं। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बैठे सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं, जो हमें जोड़े रखते हैं! अपने जीवन में मैं आप लोगों का और पति हरभजन का साथ पाकर खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं!’
इस खास मौके पर पूरे घर को कई पिंक, ब्लू के अलावा और भी डिफरेंट शेड्स के रंग के गुब्बारों से सजाया गया। BABY वर्ड को बैग्राउंड के तौर पर डेकोरेट किया गया, जोकि काफी यूनिक और स्टाइलिश लग रहा था।
गीता बसरा और हरभजन के इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पर कमेंट कर आने वाले बच्चे को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। फोटोज में गीता एक सुंदर सी ब्लू ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोज देते दिखाई दे रही है। इस तस्वीर में भज्जी और उनकी बेटी भी है, तीनों ही इसमें काफी खुश नजर आ रहे हैं।
ADVERTISEMENT
वहीं बेबी शॉवर सेलिब्रेशन के लिए खास तैयार किये केक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस खास डिजाइनर केक में गीता, भज्जी, उनकी बेटी हिनाया और आने वाला नन्हा मेहमान बेड पर लेटा है। ये केक बहुत ही क्यूट और यूनिक लग रहा था।
आपको बता दें कि गीता की डिलेवरी जुलाई में होने वाली है। अपने आने वाले बच्चे का वेलकम करने के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं। गीता पहले से ही एक बेटी की मां है। गीता अक्सर अपनी बेटी संग अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
16 Jun 2021
ADVERTISEMENT