गौरी खान जल्द ही अपनी दोस्त और इंडस्ट्री की जानीमानी स्टार मलाइका अरोड़ा के साथ एक फन कोलेबोरेशन करते हुए नजर आने वाली हैं। दरअसल, गौरी खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इसकी हिंद दी है। डिजाइनर और प्रोड्यूसर गौरी खान ने मलाइका के साथ की शूट की तस्वीरें शेयर की हैं।
गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली स्लाइड में मलाइका अरोड़ा गौरी खान के साथ एक काउच पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और दोनों ही ब्राउन और रेड आउटफिट में दिख रहे हैं। इसके बाद दूसरी स्लाइड में मलाइका और गौरी एक दूसरे को हाई-फाइव देते हुए दिख रहे हैं। मलाइका ब्राउन और व्हाइट आउटफिट में बहुत ही अच्छी लग रही हैं और गौरीन खान भी मस्टर्ड येलो एंसेम्बल में शानदार लग रही हैं। पोस्ट की आखिरी स्लाइड में मलाइका और गौरी, तनाज भाटिया के साथ दिख रही हैं।
बता दें कि गौरी खान ने पहले भी सेलेब्स के लिए उनके ऑफिस या फिर घर डिजाइन किए हैं। दो दिन पहले ही गौरी खान ने अपनी तस्वीर शेयर की थी और इस दौरान वह अपने आउटफिट ऑफ द नाइट में दिख रही थीं। तस्वीरों के मुताबिक गौरी खान करण जौहर के बर्थडे में इसी आउटफिट में दिखाई दिए थे।