पति जैद के साथ हनीमून मनाने उदयपुर पहुंचीं गौहर खान, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
गौहर ने अपने हनीमून की जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें उनका लुक वाकई जबरदस्त लग रहा है। उन्होंने नैवी ब्लू और आसमानी प्रिंट का लैसदार ए लाइन वेलवेट सूट पहना है। उनकी सिंपल सोवर देसी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
गौहर ने अपनी सोलो तस्वीर शेयर कर उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मिसेज बनने के बाद पहला मिनी हॉलीडी’। उनकी इस तस्वीर पर जैद ने रिएक्ट किया और कमेंट में लिखा, ‘खूबसूरत तुम और खूबसूरत तस्वीर’।
यही नहीं गौहर और जैद ने अपने इंस्टा स्टोरी पर उदयपुर की फेमस टुक-टुक राइड का वीडियो भी शेयर किया है। दोनों ही इस रोमांटिक और खास ट्रिप को काफी एंजॉय कर रहे हैं।
गौहर खान पर उनके पति जैद दरबार हनीमून पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। जैद और गौहर का इजहार-ए-इश्क उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। तभी तो उदयपुर की खूबसूरत वादियों और सनसेट के बीच दोनों एक दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं।
ज्यादातर सेलेब्स शादी के बाद विदेशों में अपना हनीमून मानाते हैं। लेकिन वहीं गौहर ने देश में ही अपने यादगार दिन बिताने का फैसला किया है और सबसे रोमांटिक डेस्टिनेशन को चुना है। क्योंकि गुलाबी ठंड शुरू होते ही उदयपुर का मौसम बेहद खुशनुमा हो जाता है।
POPxo की सलाह : सॉफ्ट स्मूद स्किन पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार स्किन केयर प्रोडक्ट्स –