ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
बेटे के जन्म के बाद गौहर खान को हो रहा इस चीज का गिल्ट? कहा – बिल्कुल अच्छा नहीं लगता…

बेटे के जन्म के बाद गौहर खान को हो रहा इस चीज का गिल्ट? कहा – बिल्कुल अच्छा नहीं लगता…

गौहर खान मदरहुड को लेकर वाकई में एग्री करती हैं। बेटे जीहान का स्वागत करने के बाद एक्ट्रेस ने काम पर लौटने का फैसला कर लिया है और वो अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में लग गई हैं। गौहर ने अपने वर्कआउट सेशन की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वह शानदार लग रही हैं। हालांकि, उनकी ये पोस्ट इसलिए एक्सट्रा स्पेशल है क्योंकि गौहर ने मॉम गिल्ट के बारे में खुलकर बात की है।

गौहर ने बताया कि उन्हें अपने बेटे को अकेले छोड़ने के लिए गिल्टी महसूस होता है, जब वह शूट्स के लिए जाती हैं। उन्होंने कहा, 2 महीने बाद मैं जिम जाने लगी हूं, नई मां को शाउटआउट… ये मुश्किल होता है लेकिन आपको इसे मैनेज करना पड़ता है। मैंने अभी 20 मिनट के शोर्ट वर्कआउट से शुरू किया है और मैं खुद को पुश नहीं कर रही हूं। #newmom। ग्राम पर एक्ट्रेस की पोस्ट देखने के लिए स्क्रॉल डाउन करें।

मुझे ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि गौहर किस तरह से अपनी vulnerablity को सोशल मीडिया पर दर्शा रही हैं। ये सही में नई माताओं के लिए बेहद इंस्पायरिंग है।

कुछ वक्त पहले दिए गए एक इंटरव्यू में गौहर ने मदरहुड को लेकर अपनी जर्नी के बारे में बात की थी। तांडव एक्ट्रेस ने कहा था, ”मां जैसा महसूस करना जिंदगी के किसी भी एक्सपीरियंस से अलग होता है। जो भी कोई मां बनने की कोशिश कर रहा है, मैं यही कहूंगी कि आपको ऐसा जरूर करना चाहिए। मेरे लिए मदरहुड ऐसी फीलिंग है, जिसकी कोई तुलना नहीं है। आप ऐसे बहुत से लोगों को जानते हैं जिनके लिए ये आसान नहीं है और उन्होंने मुश्किल जर्नी का सामना किया है लेकिन ये वॉर्थ इट है। मैं वाकई ग्रेटफुल हूं कि मुझे ये मौका मिला और मैं मां बन पाई।”

ADVERTISEMENT
12 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT