एक्टर गौहर खान ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है और बेटे को जन्म देने के 10 दिन के अंदर उन्होंने 10 किलो वजन भी घटा लिया है। दरअसल, गौहर ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक बूमरैंग वीडियो शेयर की, जिसमें वह वेट लॉस के बाद अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं। गौहर उनके पति जैद दरबार ने 10 मई को बेटे का स्वागत किया है।
एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ”पोस्टपार्टम के 10 दिन में 10 किलो वजन घटाया। Alhamdulillah। 6 किलो और घटाना है। न्यू मॉम लाइफ”। वह इस बूमरैंग में व्हाइट पजामें में नजर आ रही हैं और उन्हें देख कर लग रहा है कि वह हाल ही में शॉवर से बाहर आई थीं। इस महीने अपने बेटे के स्वागत के बाद गौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ”It’s a Boy. As-salaamu-alaikum खूबसूरत दुनिया, ऐसा हमारे बेटे का कहना है। 10 मई 2023 को जन्म हुआ और हमें बताया कि असल में खुशी का क्या मतलब है। हमारा बेटा आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए आपका शुक्रियाअदा करता है। ग्रेटफुल और खुश नए पेरेंट्स जैद और गौहर।”

गौहर और जैद ने 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी। जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ग्रोसरी शॉपिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की चैटिंग शुरू हुई और जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। पिछले साल दिसंबर में दोनों ने अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। इस फन वीडियो में उन्होंने कहा था, ”एक दो बन गए जब जी और गी की मुलाकात हुई और अब एडवेंचर आगे बढ़ाते हुए हम तीन होने जा रहे हैं। इंशा-अल्हा इस खूबसूरत जर्नी में आपकी दुआएं हमारी साथ बनी रहे”।