जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही जो चीज़ें कभी इनोवेटिव और मजेदार थीं, वो अपना चार्म खोने लगती हैं। पिछले 20 वर्षों में वीएचएस टेप, एक घंटे की फोटो लैब और फोन बूथ कुछ ऐसी चीजें हैं जो लगभग पूरी तरह से गायब हो गई हैं। इसके भी पहले से चली आ रही कुछ चीजें जो लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा रह चुके हैं, आज अपना चार्म और यूज दोनों ही खो चुकी हैं। यहां हम ऐसी ही नौ चीजों के बारे में बात करेंगे जिसे अब शायद ही कोई यूज करता है।
1. टेलीफोन- The Home Phone

जब से मोबाइल फोन्स हर हाथ में पहुंचे हैं तभी से पहले अर्बन घरों में रखे हुए लैंडलाइन की जरूरत लोगों को कम लगने लगी। हालांकि टेलीफोन तो आज भी कई जगह दिख जाते हैं, लेकिन अब उनका चार्म और इस्तेमाल काफी कम हो गया है।
इससे पहले रेट्रो लुक वाले रोटरी डायल वाला टेलीफोन रहा करता था।
2. गेम बॉय- Game Boy

हाथ में रखकर खेलने वाले ये वीडियो गेम्स शहरी घरों में बच्चों के बीच एक समय पर बहुत पसंद किए जाते थे। इनका एडवांस वर्जन आज भी मार्केट भी उपलब्ध है।
3. पेजर- Pager

पेजर को बीपर या ब्लीपर के रूप में भी जाना जाता है। ये एक वायरलेस दूरसंचार उपकरण है जो ध्वनि संदेश प्राप्त करता है और प्रदर्शित करता है। इसमें एक-तरफ़ा पेजर भी होते थे जो केवल संदेश प्राप्त कर सकते थे। हलांकि पेजर मिडल क्सास परिवारों के लिए कॉमन डिवाइस नहीं था, लेकिन शहरों में रहने वाले रिच क्लास के लोग इसे यूज करते थे।
4. एप्पल आईपॉड- Apple iPOD

म्यूजिक लवर्स के बीच मशहूर ऐप्पल का ये प्रोडक्ट कंपनी ने साल 2022 में ही बनाना बंद किया है।
5. फ्लॉपी डिस्क- Floppy Disk

इसे बोल चाल की भाषा में फ्लॉपी या डिस्केट भी बोला जाता था। ये स्टोरेज के लिहाज से काफी यूजफुल था और ऑफिस गोअर्स से लेकर यंग कॉलेज गोअर्स तक सबके लिए यूजफुल हुआ करता था।
6. कैसेट टेप- Cassette Tape

कॉम्पैक्ट कैसेट्स मनपसंद म्यूजिक सुनने के लिए बहुत लोकप्रिय था। इसे आमतौर पर कैसेट टेप, ऑडियो कैसेट या केवल टेप या कैसेट भी कहा जाता था। इस पर रिकॉर्डिंग के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग करने की सुविधा भी होती थी।
7. टाइपराइटर- Typewriter

टाइपिंग के लिए पहले ऑफिसों में टाइपराइटर का ही इस्तेमाल किया जाता था। जहां कंप्यूटर होते थे, वहां भी अधिक लिखने वाले काम के लिए टाइपराइटर ही यूज किए जाते थे। लेकिन अब इनका इस्तेमाल काफी कम हो गया है।
8. सोनी वॉकमैन- Sony Walkman

सोनी वॉकमैन कैसेट प्लेयर ने हमारे संगीत सुनने के तरीके में क्रांति ला दी। इसने लोगों को उन तरीकों से अपने जीवन के लिए साउंडट्रैक बनाने में सक्षम बनाया जो पहले संभव नहीं था। तथ्य यह है कि आप अपने वॉकमैन का उपयोग कहीं भी कर सकते हैं, इससे स्थिति बदल गई; संगीत इतना व्यक्तिगत कभी नहीं था।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स