सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा कर रख दिया. फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में भी अपनी जगह बनाई और कई सारे रिकार्ड्स भी तोड़े। दर्शकों की प्रतिक्रिया भी जबरदस्त देखने को मिली है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
करीब 22 साल बाद रिलीज हुई गदर 2 फिल्म की सक्सेस पार्टी भी रखी गई थी। इसमें बॉलीवुड की अलग-अलग हस्तियों ने शिरकत की। शाहरुख, आमिर और सलमान खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक कई कलाकार मौजूद रहे। ‘गदर 2’ की ‘सकीना’ ने हीरोइनों की उम्र पर भी बातचीत की।
उम्र पर ताना कसने वालों को अमीषा ने दिया जवाब
गदर 2 में अमीषा की भूमिका की कुछ लोगों ने आलोचना की थी। ऐसी प्रतिक्रियाएं आईं कि सकीना फेम अमीषा इस फिल्म में काफी बूढ़ी लग रही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी अमीषा के रोल पर प्रतिक्रिया आई। अमीषा ने जो जवाब दिया वह चर्चा में है। उन्होंने सनी देओल की उम्र का हवाला देकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। वो कहती हैं, ‘आप सोचते हैं कि सनी देओल की उम्र 65 साल है, मेरा मतलब है बूढ़ा, यह सही नहीं है।’ आपको लग रहा होगा कि आखिर अमीषा पटेल ने ऐसी बात क्यों कि होगी तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

टेलेंट की कोई सीमा नहीं होती
एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘उम्र अब सिर्फ नंबर है। टेलेंट की कोई सीमा नहीं होती तो इसमें उम्र कैसा बेरियर बन सकता है। 50 अब 20 साल की तरह हो गया है। उन्होंने खुद इसे प्रूव कर दिया है। अमीषा पटेल ने तो कहा कि खुद सनी देओल भी तो 65 साल के हैं लेकिन लीड हीरो बनकर बॉक्स ऑफिस पर आए तो सब फेल हो गए।’

एक्टर की उम्र नहीं देखी जाती है
अमीषा आगे कहती हैं, ‘हालांकि मेरी उम्र पचास के करीब है, फिर भी मैं 20 साल की एक्ट्रेस की तरह व्यवहार करती हूं। इस पर ध्यान दें। लोग बोलते समय कुछ नहीं सोचते। आपको लगता है कि एक्टर की उम्र ज्यादा है लेकिन आप एक्ट्रेस की उम्र के बारे में कुछ ज्यादा ही सोचते हैं। इस बात पर ध्यान देना चाहिए।’
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स