हमें यकीन है कि हम इस वक्त इंस्टाग्राम का सबसे बड़ा ट्रेंड देख रहे हैं और इसका कारण बीटीएस है। पर्पल इस वक्त सबसे बिजी शब्दों में से एक है और हम खुश हैं कि ये कैचअप कर रहा है। दरअसल, कई बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स पर्पल ह्यू के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं और उनकी स्किन पर ये बहुत ही अच्छा लग रहा है। यहां तक कि वह अपनी आंखों के इनर कॉर्नर पर भी इसे टीज कर रहे हैं और ब्रो बोन को भी अलग-अलग अंडरटोन के साथ मेकअप लुक्स ट्राई कर रहे हैं। इस वजह से हम यहां आपके लिए कुछ पर्पल आइशैडो लुक्स लेकर आए हैं।
ओलिविया
क्या आपको भी जेलसी हुई क्योंकि ओलिविया इस लुक को बहुत ही अच्छे से कैरी कर रही हैं। ओलिविया ग्लिटर पैक्ड पर्पल लिड्स और कैट आई विंग्स के साथ इसे कैरी करती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पिंक लिप्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी कभी भी अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरती हैं, खासतौर पर तब जब बात बॉस-बेब को चैनल करने की आती है। एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को मॉव और थिक फॉल्सी के साथ कंप्लीट किया। एक्ट्रेस ने अपने बालों को सीधा, लिप्स को न्यड और ब्रोज को फिल्ड रखते हुए अपने इस मेकअप लुक को कंप्लीट किया है।
दुआ लीपा
दुआ ने ग्लिटर और ग्लॉस लुक रखा और अपनी लिड्स को पाउडरी-लुकिंग पर्पल आइशैडो से कंप्लीट किया। अपने इनर कॉर्नर को उन्होंने लाइट कैचिंग स्पैंगल्स और स्पार्कल से कंप्लीट किया और लिड्स पर उन्होंने बहुत ही पतला फ्लिक बनाया, जो उनके लुक में ड्रामा एड कर रहा है।
सारा अली खान
सारा ने भले ही कॉफी विद करण में अपने लुक से सबका दिल जीत लिया हो लेकिन हमें अभी भी एक्ट्रेस का यह लुक पसंद है। आप उनकी आइशैडो को उनके लिड्स पर देख सकते हैं और साथ ही इनर कॉर्नर पर भी। एक्ट्रेस ने मस्कारा लैडेन लैश, ब्रश आउट ब्रो और ग्लॉस ड्रेंच्ड लिप्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।