स्टार किड्स अक्सर ही अपने ट्रेंडी लुक्स से फैंस को इंस्पायर करते रहते हैं और उन्हें भी नए-नए ट्रेंड्स के साथ जुड़े रहने में मदद करते हैं। जैसे कि अब सितंबर का महीना शुरू हो गया है तो हम पतझड़ के मौसम का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस मौसम में हमें खूबसूरत सूखे पत्ते या फिर रस्टिक और एंबर वाइब आती है और इस वजह से हम आपके लिए अर्थी टोन लुक्स लेकर आए हैं, जिनके साथ आप खुद को मौसम के मुताबिक स्टाइल अप कर सकते हैं। जैसे कि इस समय को-ओर्ड्स बॉलीवुड स्टार की पसंद बने हुए हैं तो हम आपके लिए 3 स्टार किड्स के शानदार लुक्स लेकर आए हैं और जो इस मौसम के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
आलिया भट्ट
फ्लोरल प्रिंटेड ब्राउन को-ऑर्ड में आलिया भट्ट का ये कॉन्फी लुक आपको बहुत ही पसंद आ सकता है। उन्होंने वी-नेक डिजाइन का क्रॉप टॉप पहना हुआ है और इसके साथ उन्होंने फ्लेयर्ड पैंट्स पहनी हुई हैं। प्लंजिंग वी नेकलाइन और न्यूड मेकअप के कारण उनका ये लुक और भी शानदार लग रहा है। अपने इस लुक के साथ उन्होंने बालों को खुला छोड़ा है। आलिया भट्ट का ये लुक किसी कॉफी या फिर ब्रंच डेट के लिए एकदम परफेक्ट है।
सुहाना खान
सुहाना खान ने अपनी मां गौरी खान के साथ बेलग्रेड एक्सप्लोर करते समय ये अर्थी ब्राउन ह्यूड फ्लोरल प्रिंटेड को-ऑर्ड ड्रेस पहनी थी। सुहाना के बोहो-चिक लुक में फुल स्लीव का क्रॉप टॉप है जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन है और इसके साथ उन्होंने एसिमेट्रिक रैपअराउंड मिडी स्कर्ट पहनी थी, जिसमें थाई-हाई स्लिट था। तो आप भी पतझड़ के मौसम में सुहाना खान के इस लुक से इंस्पीरेशन ले सकते हैं।
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर का कॉर्डिनेटिड जॉगर और क्रॉप टॉप सेट बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। उनकी इस ड्रेस में क्वरकी पैटर्न बने हुए हैं। उन्होंने अपने ब्राउन कॉम्फी कूल लुक को कैरेमल ब्राउल प्लैटफॉर्म हील के साथ पेयर किया है और अपने मिनिमल मेकअप में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को न्यूड ग्लॉसी लिप्स और सिल्वर हूप्स इयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया है।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।