दोस्तों के साथ जब तक हसीं ठिठोली न हो तो दोस्ती का मज़ा नहीं आता। दोस्तों को सताने में जो मज़ा हैं वो और कही नहीं है। दोस्ती इस दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता हैं जिसे निभाने के लिए आपको सच्चाई से ज्यादा किसी भी चीज़ की जरुरत नहीं। दोस्ती का रिश्ता विश्वास और सच पर टिका होता है। इस फ्रेंडशिप डे आप भी अपने दोस्तों को शायराना अंदाज़ में विश करें और उन्हें बताएं आपके जीवन में दोस्तों की क्या जगह है। आप चाहें तो इन शायरियों और दोस्ती पर बनें कोट्स से अपने बेस्ट फ्रेंड को उसके बचपन की यादों को ताज़ा कर सकते हैं। तो चलिए आपको ट्रेंडिंग बेहतरीन (Friendship Day Shayari) फ्रेंडशिप डे शायरी, दिल छू लेने वाली शायरी दोस्तों के लिए (Heart Touching Friendship Day Shayari) और फ्रेंडशिप डे कोट्स (Friendship Day Quotes in Hindi) शेयर करें। आप चाहें तो फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्तों की दिल छू जाने वाली कवितायेँ भी शेयर कर सकते हैं।
फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के लिए शायरी – Happy Friendship Day Shayri
हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। यह दिन दोस्तों के लिए बहुत स्पेशल होता है। इस दिन दोस्तों को सरप्राइज दिया जाता है और दोस्तों को सांग डेडिकेट करते हैं। फ्रेंडशिप डे को मित्रता दिवस के नाम से भी जाना जाता है। तो चलिए मित्रता दिवस के मौके पर आप भी अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के लिए शायरी (Happy Friendship Day Shayri) शेयर करें।
1. दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी
वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे
2. चुप रहते हैं के कोई खता न हो जाए
हमसे कोई रुस्वा न हो जाए
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है
मिलने से पहले ही जुदा न हो जाए
3. यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूँ के..
दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं
4. तूफ़ान से उजड़ी हुआ बस्ती फिर बस जाती है
हर पतझड़ के बाद बहार आ जाती है
मगर ऐ दोस्त तू क्या जाने दोस्ती की कदर,
तेरी ज़िन्दगी में सुबह होने से पहले ही शाम आजाती है
5. यूँ तो हमें लाखों मिले थे अपने
जो मिलकर चले गए
कुछ तेरे जैसे भी मिले
जो वादा कर के मुकर गए
मगर हमारी मज़बूरी है,
निभाएंगे ये दोस्ती उम्र भर
क्योंकि गलती से तुझ से दोस्ती के
चंद वादे जो कर गए!
6. हंसी के रास्ते पे चला करो
खुशियो की महक लिया करो
प्यार से दिलों को छुआ करो
जहाँ तुम्हे गम नज़र आये
इस नाचीज़ को याद किया करो,
हर कली तुझ से ख़ुश्बू उधार मांगे
आफताब तुझसे नूर उधार मांगे
रब करे तू दोस्ती ऐसी निभाए की लोग तेरी दोस्ती उधार मांगे
फ्रेंडशिप डे पर शायरी – Friendship Day Par Shayari
फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस का इतिहास बहुत पुराना है। पहली बार यह दिन साल 1958 में सेलिब्रेट किया गया था। यह दिन हर इंसान के लिए बहुत खास होता है। इस दिन दोस्तों से मिल कर बचपन की यादों को ताज़ा किया जाता है। दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं। यह दिन दोस्तों के जीवन में बहुत महत्व रखता है। आप भी अगर अपनी दोस्ती का इज़हार करना चाहते हैं या किसी को अपना दोस्त बनाना चाहते हैं तो उन्हें ये बेहतरीन फ्रेंडशिप डे पर शायरी (Friendship Day Par Shayri) सेंड करें।
1. उन फूलों से दोस्ती क्या करोगे
जो एक दिन मुरझा जायेंगे
करना है दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो
जो एक बार चुभे तो बार-बार याद आएंगे
2. जिस लड़की क चेहरे पर आज कल नक़ाब होता है,
वो नक़ाब आशिक़ के लिए अज़ाब होता है,
मत मारना नक़ाब वाली लड़की पे मेरे दोस्त,
खूबसूरत पैकिंग में माल अक्सर ख़राब होता है
3. फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर तो देखो,
की हवाएं भी आपको गुड मॉर्निंग कहने आई है
4. ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना,
तारों की महफ़िल संग रौशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को.. हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना
5. अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाहत,
ऐ दोस्त तो हमारी रियासत में तेरे नाम के सिक्के चला करते
6. दुनिया में सभी है अजनबी
हम हैं आपके लिए अजनबी
आप हैं मेरे लिए अजनबी
ये अजनबी ही बन जाते हैं ज़िंदगी
की अजनबी से ही होती है मोहब्बत और दोस्ती
7. बहुत खूबसूरत होते है,
वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है
वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमें याद करते है
दिल छू लेने वाली शायरी दोस्तों के लिए – Heart Touching Friendship Day Shayari
यहाँ पढ़ें दिल छू लेने वाली शायरी दोस्तों के लिए (Heart Touching Friendship Day Shayri)। आप इन शायरियों को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प पर भी शेयर कर सकते हैं। ये बेहतरीन ट्रेंडिंग लेटेस्ट शायरियां पढ़ कर कोई भी आपका दोस्त आसानी से बन जायेगा।
1. दिल में जगे अरमानो को कभी मिटा न देना,
देकर होतो को कभी रुला न देना,
इस बात का बहाना की हम दूर है आपसे,
कभी अपने इस दोस्त को भुला न देना
2. मुस्कुराना हमेशा क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हो,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना
मैं और कोई नहीं दोस्ती का प्यारा एहसास हो
3. आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
4. दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
5. ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
6. हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
7. दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
<h2 data-shortcode=" फ्रेंडशिप शायरी " class="sticky" id="-बेस्ट-फ्रेंड-के-लिए-<strong>फ्रेंडशिप-शायरी—Friendship-Day-Shayari बेस्ट फ्रेंड के लिए फ्रेंडशिप शायरी – Friendship Day Shayari for Best Friend
वादा करते हैं आपसे, हमेशा दोस्ती निभाएंगे, कोशिश यही रहेगी, आपको नहीं सतायेंगे! जरुरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना, किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे। हम आपके लिए ऐसे ही एक से बढ़ कर एक बेहतरीन शायरियां ले कर आये हैं। इन शायरियों से आप अपने दिल की बात बेझिझक किसी भी दोस्त से कह सकते हो। यहाँ आपको एक से बढ़ कर एक फ्रेंडशिप शायरी (Friendship Day shayri) मिल जाएगी।
1. ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।
2. आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
3. दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
4. आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।
5. हमारी यारी गणित के zero जैसी है
जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हैं।
Happy Friendship Day
6. दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये।
Happy Friendship Day !
7. भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं।
Happy Friendship Day !
<h2 data-shortcode="Friendship" class="sticky" id="-बेस्ट-फ्रेंड-के-लिए-<strong>फ्रेंडशिप-शायरी—Friendship-Day-Shayari बेस्ट फ्रेंड के लिए फ्रेंडशिप शायरी – Friendship Day Shayari for Best Friend test