ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
brides speech

अपनी शादी को यूनिक टच देने के लिए ढूंढ रहे हैं आइडियाज़, उन्हें फॉवर्ड करें इस ब्राइड का ये क्यूट Video  

जब यूनिक शादियों की मेजबानी की बात आती है तो कहना होगा कि आज के जमाने के दूल्हे और दुल्हन नए और बड़े क्रिएटिव आइडियाज लेकर आ रहे हैं। खूबसूरत एंट्री से लेकर मेमोरेबल अनुभवों तक, यंग कपल्स ने वास्तव में शादी समारोहों को नया कलेवर दे दिया है! और नहीं, यह सिर्फ इन शादियों की भव्यता नहीं है जो इसे दर्शाता है, बल्कि यंग कपल्स का एक-दूसरे के प्रति जो दिल से जुड़ाव है, वह भी दर्शाता है। उदाहरण के लिए, इस दुल्हन को ही लें, जिसने अपने दूल्हे के लिए ऐसा खूबसूरत मेसेज लिखा और बोला है कि हमारा भी दिल पिघलने लगा।

एंटरप्रेन्योर और द बेसिक्स वुमन की संस्थापक सुचिता ए मुखर्जी और निसर्ग गंगरानी की शादी की तस्वीरें और वीडियो बेहद खूबसूरत हैं। हाल ही में हमें उनकी शादी का एक ऐसा वीडियो मिला जिसमें सुचिता निसर्ग के लिए स्पीच देते हुए दिखती हैं। यह स्पीच इनकी ऑसम अंडरस्टैंडिंग दर्शाता है और इक्वल अमाउंट में क्यूट और मजेदार था। इसपर दूल्हा बने निसर्ग की प्रतिक्रिया थी जिसने महफिल छीन ली।

कपल का ये खूबसूरत वीडियो ये भी प्रूव करता है कि रिलेशनशिप को शादी तक ले जाना सिर्फ सपना नहीं होता है, बल्कि कई लोगों की लाइफ में ये सच होता है।

अगर आपकी जानकारी में कोई ऐसा कपल है जो सुचिता और निसर्ग की तरह अपनी शादी में कुछ अलग सा करना चाहते हैं जो कि डिसेंट और बॉन्ड क्रिएट करने वाला हो तो ये वीडियो ऐसे लोगों को फॉर्वड जरूर करें।

ADVERTISEMENT
14 Sep 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT