जब यूनिक शादियों की मेजबानी की बात आती है तो कहना होगा कि आज के जमाने के दूल्हे और दुल्हन नए और बड़े क्रिएटिव आइडियाज लेकर आ रहे हैं। खूबसूरत एंट्री से लेकर मेमोरेबल अनुभवों तक, यंग कपल्स ने वास्तव में शादी समारोहों को नया कलेवर दे दिया है! और नहीं, यह सिर्फ इन शादियों की भव्यता नहीं है जो इसे दर्शाता है, बल्कि यंग कपल्स का एक-दूसरे के प्रति जो दिल से जुड़ाव है, वह भी दर्शाता है। उदाहरण के लिए, इस दुल्हन को ही लें, जिसने अपने दूल्हे के लिए ऐसा खूबसूरत मेसेज लिखा और बोला है कि हमारा भी दिल पिघलने लगा।
एंटरप्रेन्योर और द बेसिक्स वुमन की संस्थापक सुचिता ए मुखर्जी और निसर्ग गंगरानी की शादी की तस्वीरें और वीडियो बेहद खूबसूरत हैं। हाल ही में हमें उनकी शादी का एक ऐसा वीडियो मिला जिसमें सुचिता निसर्ग के लिए स्पीच देते हुए दिखती हैं। यह स्पीच इनकी ऑसम अंडरस्टैंडिंग दर्शाता है और इक्वल अमाउंट में क्यूट और मजेदार था। इसपर दूल्हा बने निसर्ग की प्रतिक्रिया थी जिसने महफिल छीन ली।
कपल का ये खूबसूरत वीडियो ये भी प्रूव करता है कि रिलेशनशिप को शादी तक ले जाना सिर्फ सपना नहीं होता है, बल्कि कई लोगों की लाइफ में ये सच होता है।
अगर आपकी जानकारी में कोई ऐसा कपल है जो सुचिता और निसर्ग की तरह अपनी शादी में कुछ अलग सा करना चाहते हैं जो कि डिसेंट और बॉन्ड क्रिएट करने वाला हो तो ये वीडियो ऐसे लोगों को फॉर्वड जरूर करें।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं