ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
collagen boosting foods for skin

अगर स्किन को बनाना चाहते हैं यंग और रेडिएंट तो डाइट में शामिल करें ये 10 चीजें

उम्र के साथ शरीर में कोलेजन की कमी होने लगती है और तभी 30 के बाद चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां दिखना शुरु हो जाती हैं। ये एक ऐसा प्रोटीन होता है जो स्किन सेल्स और टिशू को मेंटन करने के लिए जरूरी होता है। इसी की वजह से स्किन फर्म, यंग और सॉफ्ट दिखती है। इसकी वजह से सिर्फ स्किन ही नहीं हड्डियां और जॉइंट्स भी हेल्दी रहते हैं। चूंकि ये उम्र के साथ अपने आप ही कम होने लगता है तो जरूरी है कि हम अपने खान पान से इसके स्तर को शरीर में बनाए रखें। आइए जानते हैं कि खाने में किन चीजों को शामिल करके हम शरीर में नेचुरल तरीके से कोलेजन के स्तर को मेंटेन कर सकते हैं-

1. आंवला 

amla for skin
Image Source- Freepik

आंवला स्किन के लिए किसी मैजिकल चीज से कम नहीं है। ये स्किन टोन को सुधारने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। आंवला जूस में विटामिन सी के साथ-साथ कोलेजन का कंटेन्ट भी बहुत अधिक रहता है और ये स्किन को टाइट और सॉफ्ट रखने के लिए अच्छा है।

2. अमरूद

Image Source- Freepik

अमरूद विटामिन सी और आहार फाइबर से भरपूर होते हैं, जो कोलेजन उत्पादन और त्वचा के स्वास्थ्य में योगदान करते हैं।

3. हल्दी

Image Source- Freepik

हल्दी भी शरीर में कोलेजन बनाने का काम करता है और इस वजह से स्किन में नए टिशू जल्दी बनते हैं। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन अपने एंटी इंफ्लेमेटरी गुण के लिए जाना जाता है। ये स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में भी मदद करता है।

ADVERTISEMENT

4. नट्स और सीड्स

Weight loss chia seeds in Hindi
Image Source- Freepik

बादाम, मूंगफली और चिया बीज जैसे मेवे और बीज अमीनो एसिड और हेल्दी फैट से भरे होते हैं जिनसे कोलेजन तेजी से बनता है। इनका नियमित मुट्ठीभर सेवन स्किन और जोड़ों के स्वास्थ्य को मेंटन करने के लिए बहुत अच्छा है। 

5. हरी पत्तेदार सब्जियां

green leafy vegetable for collagen
Image Source- Freepik

पालक, केल, ब्रॉकली जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन ए, कैरोटिनॉयड, एंटीऑक्सीडेंट और फोलेट की अधिकता होती है। इनसे कोलेजन का निर्माण होता है और  ये स्किन हेल्थ को मेंटेन करने में बहुत मदद करता है। 

ADVERTISEMENT

6. कोकोनट

Coconut for skin collagen
Image Source- Freepik

नारियल का पानी हो या नारियल तेल, इनमें शरीर में कोलेजन बढ़ाने की क्षमता होती है। नारियल पानी पीने से शरीर को विटामिन सी, के और ई के साथ-साथ लॉरिक एसिड भी मिलता है। ये सभी पोषक तत्व शरीर में कोलेजन बनाने में भी मदद करते हैं। शरीर में नारियल का तेल लगाने से भी ये फायदा मिलता है।

7. लहसुन

Image Source- Freepik

लहसुन हमेशा से एक ऐसी चीज है जो अच्छी सेहत और लंबे जीवन से जोड़ा जाता है। जब शरीर में कोलेजन के निर्माण की बात आती है, तो लहसुन सल्फर के सबसे अच्छे सोर्स में से एक है और सल्फर कोलेजन बनाने में मदद करते हैं। लहसुन में टॉरिन भी होता है, जो क्षतिग्रस्त कोलेजन फाइबर के निर्माण में मदद करता है।

8. टमाटर

tomato
Image Source- Freepik

टमाटर, विशेष रूप से धूप में सुखाए गए टमाटरों में कोलेजन के निर्माण के लिए जरूरी विटामिन सी की अधिकता होती है। इनमें एंटीऑक्सीडेंट लाइकोपीन भी होता है, जो त्वचा को सूरज से हुए नुकसान और कोलेजन को टूटने से बचाने के लिए जरूरी है।

9. पपीता

पपीते के बीज के फायदे
Image Source- Instagram

पपीता में विटामिन सी और विटामिन ए प्रचूर मात्रा में पाया जाता है। ये दोनों ही कोलेजन प्रोडक्शन और स्किन को रिजुवनेट करने के लिए जरूरी होते हैं।

ADVERTISEMENT

10. मेथी

Image Source- Instagram

मेथी में जिंक की अधिकता होती है और ये कोलेजन के निर्माण में मदद करता है। 

मार्केट में आज कल कई तरह के कोलेजन बूस्टर्स भी मिल रहे हैं। मार्केट में कोलेजन बूस्ट करने वाले प्रोडक्ट्स पॉवडर से लेकर टैबलेट फॉर्म में भी उपलब्ध हैं।

10 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT