क्या आपने कभी किसी पपी को देखा है और उसे देखते ही आप उसकी क्यूटनेस के दीवाने हो गए हों? कोरियन ब्यूटी ट्रेंड्स (Korean Beauty Trend) और मेकअप आदि काफी मशहूर है और आज के समय में कोरियन ट्रेंड्स दुनियाभर के लोग ट्राई कर रहे हैं। इन्ही में से एक ट्रेंड पपी आईलाइनर (Puppy Eyeliner) भी है। इस तरह आई लाइनर लगाने से आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत लगती हैं। एक ओर जहां सभी लोग बाहर की तरफ फीलिन लाइन बनाते हैं तो वहीं इस लुक में लाइनर को लॉवर लैश लाइन की तरफ लगाया जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप ये आईलाइनर लुक ट्राई कर सकती हैं।
फॉलो करें ये टिप्स – Follow these Steps to Get Puppy Eyeliner Look in Hindi
– आप किसी भी कलर या पसंद के आईलाइनर से इस लुक को पा सकती हैं।
– सबसे पहले काजल से इसे ट्राई करें ताकि जब आप आईलाइनर लगाएं तो आप सही लुक पा सकें।
– आप चाहें तो फ्लिक पर ब्राइट कलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले अपनी त्वचा को क्लींज, टोन और मॉइस्चराइज कर लें।
स्टेप 2- अब लिड पर क्रीमी हश लगाएं।
स्टेप 3- अब आईलाइनर लें और उसे अपनी आंखों की अपर आईलिड के इनर कॉर्नर पर लगाएं और नीचे की तरफ कर्व करें।
स्टेप 4- काजल से लोअर लैश लाइन को सेंटर से एज तक आईलाइनर से कनेक्ट करें। आप चाहें तो काजल को आई लाइनर ब्रश की मदद से ब्लेंड भी कर सकते हैं।
स्टेप 5- अपने लोवर लैश को फिल करने के लिए आप कलरफुल आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप नहीं चाहते तो काजल लगाना जरूरी नहीं है।
स्टेप 6- अब अपनी लैश को वाटरप्रूफ मस्कारे से कर्ल करें।
स्टेप 7- अब अपनी ब्रो को शेप करें और गैप को फिल करें।
POPxo की सलाह: MyGlamm के आईलाइनर से पाएं पपी आईलाइनर लुक।