स्ट्रेस फ्री रहने के लिए ये साड़ी हैक्स आएंगे काम- Try These Saree hacks for Stress Free Diwali
पिन्स से अपने टक्स को करें सिक्यॉर
साड़ी पहन रही हैं तो सेफ्टी पिन्स बहुत ही ज़रूरी हैं। अगर आप इन्हें सही से ना लगाएं तो ये आपके स्टाइल गेम को बिगाड़ भी सकती हैं। इस वजह से साड़ी पहनने का पहला स्टेप है कि आप साड़ी को पेटीकोट में अच्छे से टक करें, अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो चलते हुए आपकी साड़ी अजीब लगेगी। इसे अवॉयड करने के लिए सीधे पेटीकोट में साड़ी को टक करने की जगह पिन्स का इस्तेमाल करें। ये हैक तब और अधिक जरूरी हो जाता है, जब आप किसी हल्के कपड़े जैसे नेट, शिफॉन, जॉर्जेट आदि की साड़ी पहनती हैं। इसके लिए आपको साड़ी को पेटीकोट के साथ पिन करना है।
प्लेट्स के नीचे लगाएं पिन
सिल्क से अधिक कोई भी साड़ी सुंदर नहीं लगती है। देशभर में कई महिलाएं साड़ियां पहनना पसंद करती हैं और इस वजह से भारत में कई प्रकार की साड़ियां मिलती हैं। इनमें से कुछ बनारसी सिल्क हैं तो वहीं अन्य कांचीपुरम सिल्क साड़ियां हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन सिल्क कंसाड़ी पहन रही हैं तो इस हैक को ज़रूर ट्राई करें। इसके लिए आपको केवल प्लेट्स को नीचे से एक साथ लेते हुए पिन करना है। ये आपकी प्लेट्स को सपोर्ट देता है और आपकी पिन्स भी नज़र नहीं आती हैं।
पल्लू को वर्टिकली पिन करें
पल्लू बहुत ही अहम होता है क्योंकि ये आपकी साड़ी को अधिक खूबसूरत लुक देता है। हम सभी को अच्छे से प्लेट किया हुआ पल्लू पसंद आता है, जो बहुत ही शानदार लुक देता है। अगर आपको साड़ी का पल्लू सेट करना मुश्किल लगता है तो हमेशा पल्लू को वर्टिकली पिन करें, क्योंकि ये आपके स्टाइल गेम को बदल देता है। पल्लू पर पिन लगाने का उद्देश्य होता है कि आपकी साड़ी का पल्लू अपनी जगह से बिल्कुल ना हिले। इसके लिए पिन लें और शोल्डर पर प्लेट्स के साथ वर्टिकली पिन करें।
फिशटेल लुक के लिए प्लेट्स के नीचे एक्स्ट्रा फेब्रिक को करें पिन
साड़ी का बेस्ट पार्ट ये है कि आप एक ही वक्त पर इसे सिंपल और शानदार लुक दे सकती हैं। साड़ी पहनते हुए एक छोटी सी ट्रिक को फॉलो करना भी बहुत मददगार होता है। उदाहरण के लिए यदि आप फिशटेल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको केवल अपनी वेस्टलाइन के पास प्लेट्स के नीचे एक्स्ट्रा फेब्रिक को पिन करने की ज़रूरत है। केवल इस बात का ध्यान रखें कि आप प्लेट्स के नीचे अच्छे से एक्स्ट्रा साड़ी को पिन करें।
पल्लू को लटकाए रखने के लिए दूसरे कौने पर लगाएं पिन
हर किसी महिला को प्लेटेड पल्लू अच्छा नहीं लगता है। कुछ को पल्लू लटका कर रखना काफी पसंद है और ये रोमांटिक वाइब्स भी देता है। हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह का मैस क्रिटए करने से बचने के लिए पल्लू के दूसरे कोने को पिंच करें और पिन कर लें ताकि वो टिका रहे। इससे आपका पल्लू लटका भी रहेगा और आपको इसे संभालने में कोई परेशानी भी नहीं होगी।
POPxo की सलाह: साड़ी के साथ मेकअप को भी ऑन प्वॉइंट रखने के लिए MyGlamm के ये प्रोडक्ट्स आज ही खरीदें।