पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं करीम मोरानी, तीसरी बार भी कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव
दरअसल, सबसे पहले करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव (COVID-19) आया था। उसके 2 दिन बाद ही उनकी दूसरी बेटी जोआ मोरानी को भी कोरोना हो गया था। उसके बाद करीम मोरानी को भी बेटियों से ही कोरोना संक्रमण हो गया। उनका टेस्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया। लेकिन ट्रीटमेंट के बाद उनकी बेटियों की दो टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई और उसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। मगर करीम मोरानी अभी भी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
बता दें फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान के सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं और उन्होंने उनकी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ‘दिलवाले’, ‘रा. वन’, ‘हैपी न्यू इयर’ जैसी बड़ी फिल्मों को प्रड्यूस भी किया है।। करीम मोरानी के नाम काफी विवादों में सामने आया है। उन पर रेप केस का चार्ज से लेकर 2 जी घोटाले में भी नाम रहा है।
मोरानी फैमिली बॉलीवुड के नामचीन और जानी-मानी फैमिली में एक है। करीम मोरानी अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में ही रहते हैं। उनके घर के आस-पास कई बड़े बॉलीवुड सितारों का भी घर है। जानकारी के मुताबिक करीम मोरानी का घर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिस बिल्डिंग में मोरानी परिवार रहता है उसका नाम शगुन है। इस समय पूरी बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया है। साथ ही उनके अन्य परिवार के सदस्यों की भी जांच चल रही है।