बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता और वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ के श्रीकांत तिवारी उर्फ मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गुलमोहर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। स्क्रीनिंग पर मनोज अपनी पत्नी नेहा के साथ नजर आए। दिलचस्प बात यह है कि नेहा लंबे समय बाद मीडिया के सामने आईं। अब इस कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
इस वीडियो को देखने के बाद लोग मनोज बाजपेयी की पत्नी यानि कि नेहा बाजपेयी की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में नेहा, मनोज के साथ पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं। इस बार मनोज ऑल ब्लैक लुक में नजर आए, वहीं उनकी पत्नी ने ब्लैक टॉप और ग्रे कलर की डेनिम के साथ जैकेट पहनी थी। मिनिमल मेकअप और सिंपल लुक में नेहा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही फैन्स नेहा की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यही नहीं यूजर्स तो नेहा को शनाया कपूर की हूबहू कॉपी बता रहे हैं।
दरअसल, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली गुलमोहर में शर्मिला टैगोर, अमोल पालेकर, कावेरी सेठ, सुजूर शर्मा और मनोज बाजपेयी भी नजर आएंगे। 28 फरवरी को फिल्म ‘गुलमोहर की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जहां तमाम सेलेब्स पहुंचे। सभी स्टारकास्ट अपने-अपने परिवार के साथ नजर आए। इस दौरान एक्टर भी अपनी पत्नी के साथ स्पॉट हुए। जिनको देखते ही लोगों का सारा ध्यान मनोज से हट गया और उनकी पत्नी की खूबसूरती पर जा ठहरा, जहां फैन्स अपना दिल हार बैठे।
वहीं वीडियो में, नेहा को देखकर एक यूजर कहता है, ‘मनोज की वाइफ नेहा ने फिल्म ‘फिजा’ में लीड रोल निभाया था. उन्हें अर्से बाद देख रहा हूं।’ एक दूसरा यूजर मनोज की पत्नी के बारे में जानकर हैरान है और लिखता है, ‘कोई आइडिया नहीं था कि नेहा उनकी वाइफ हैं, जिन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया था।’
कौन हैं मनोज की पत्नी नेहा?

नेहा का पहले का नाम शबाना रजा था। नेहा के साथ मनोज की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी दिल्ली की एक लड़की से हुई थी। लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। नेहा से मनोज पहली बार 1998 में मिले थे। दोनों ने 2006 में शादी की और अब उनकी एक बेटी भी है। पीयूष पांडे द्वारा लिखित मनोज की आत्मकथा ‘मनोज बाजपेयी – कुछ पाने की जिद’ में मनोज ने खुलासा किया कि वह नेहा की सादगी से प्रभावित थे। बता दें कि नेहा का असली नाम शबाना रजा है, जिन्होंने साल 1998 में फिल्म ‘करीब’ से डेब्यू किया था, जिसमें बॉबी देओल को उनके अपोजिट कास्ट किया गया था. उन्होंने ‘फिजा’ में ऋतिक रोशन की प्रेमिका का रोल निभाया था। उन्होंने ‘राहुल’ और ‘आत्मा’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स