Festive Fashion: त्योहारों के लिए एक दम परफेक्ट हैं सेलेब्स के ये 5 एथनिक लुक्स
त्योहारों के सीज़न की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में तैयार होने का मौका कैसे छोड़ा जा सकता है। चाहे दुर्गा पूजा हो, दशहरा, करवाचौथ या फिर दीवाली, किसी भी मौके फेस्टिव वाइब्स को एन्जॉय करने के लिए तैयार होना भी ज़रूरी है। साथ ही इस दौरान अपने फैशन गेम को अप करना भी बहुत ज़रूरी है ताकि आप खुद को एक नया लुक दे सकें। तो अगर आपने अभी तक अपने लिए कोई ड्रेस या फिर आउट फिट सिलेक्ट नहीं किया है तो हम यहां आपके लिए कुछ सेलेब्स इंस्पायर्ड आउटफिट्स लाए हैं, जो आपको बहुत ही पसंद आएंगे।
इन सेलेब्स से लें फेस्टिव स्टाइलिंग इस्पीरेशन- Take Festive Fashion Inspiration from These Celebs
आलिया भट्ट का अनारकली सूट
भले ही इस साल कोरोनावायरस की वजह से आप बड़ा सेलिब्रेशन नहीं कर सकते हैं लेकिन घर पर भी इस मौके को उतनी ही उत्सुकता के साथ एन्जॉय करें। हालांकि, हम ये नहीं कहेंगे कि आप अपने लिए कुछ बहुत ही हैवी टाइप चूज़ करें लेकिन फिर भी आप थोड़ा बहुत मिनिमल लुक तो ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आलिया भट्ट का ये अनारकली सूट एक दम परफेक्ट है।
जान्हवी कपूर लहंगा चोली
जान्हवी कपूर अपने एथनिक लुक्स के लिए मशहूर हैं। वह अक्सर ही खूबसूरत सूट, साड़ी और लहंगे में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हमें जान्हवी कपूर के एथनिक लुक्स काफी पसंद हैं। वह हमेशा बहुत ही स्टाइल और एलिगेंट के साथ एथनिल आउटफिट कैरी करती हैं। इस फैस्टिव सीजन आप भी उनकी तरह मजैंटा पिंक लहंगा चोली कैरी कर सकती हैं। ना ही ये बहुत अधिक हैवी लुक देगी और ना ही अजीब लगेगी।
दीपिका पादुकोण की बनारसी सिल्क साड़ी
बनारसी साड़ियां देशभर में काफी मशहूर हैं। टीवी और बॉलीवुड सितारों से लेकर आम महिलाओं को भी बनारसी साड़ी काफी पसंद हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आप इन्हें शादियों से लेकर त्योहारों तक किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। इसलिए इस फेस्टिव सीजन आप दीपिका पादुकोण की तरह जेड ग्रीन बनारसी साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ये आपको स्मार्ट लुक भी देगा।
अनन्या पांडे का मिरर वर्क लहंगा
क्या आपको एंब्रोइडरी और ज्यादा वर्क वाले कपड़े पहन कर चुभन होने लगती है या फिर आपने इस तरह के बहुत कपड़े पहने हैं। अगर ऐसा है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि आप अनन्या पांडे का मिरर वर्क लहंगा पहन सकती हैं। पेस्टल शेड में मौजूद ये लहंगा आपको बहुत अच्छी फेस्टिव वाइब्स देगा। साथ ही आप अपनी पसंद के अनुसार कोई अन्य शेड भी चुन सकती हैं।
करीना कपूर का शरारा सेट
करीना कपूर हमेशा ही अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेंस के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि बेबो हमेशा इंप्रेस करने के लिए ड्रेस कैरी करती हैं। उनका ये शरारा लुक भी आपको बहुत पसंद आएगा और आप आसानी से इस फेस्टिव सीजन ये लुक ट्राई कर सकती हैं। आपका ये शरारा सेट सबका ध्यान खींच लेगा और सही में लोग आपके इस आउटफिट की खूब तारीफ भी करेंगे।
POPxo की सलाह: इस फेस्टिव सीजन सेलेब्स जैसा लुक पाने के लिए ट्राई करें MyGlamm के ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स