ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
रेसिपी ऑफ द डे – मास्टरशेफ ज़हीर खान की रेसिपी उरूसा

रेसिपी ऑफ द डे – मास्टरशेफ ज़हीर खान की रेसिपी उरूसा

Masterchef Zaheer Khan

मास्टरशेफ ज़हीर खान सिखा रहे हैं दीवाली के लिए खास फेस्टिवल डेजर्ट रेसिपी उरूसा बनाने का तरीका

सामग्री

कंडेंस्ड मिल्क ½ टिन, 100 ग्राम
कोकोनट कसा हुआ 100 ग्राम
अलपीनो 8
फ्रीज़ ड्राईड रसबेरी कस्टर्ड पाउडर 20 ग्राम
पानी 400g
इलायची पाउडर ½ छोटी चम्मच
केसर के कुछ रेशे
पिस्ता भुने और कटे सजाने के लिए
गुलाब की पंखुड़ियां सजाने के लिए

इस रेसिपी के लिए आप Nestle Milkmaid कंडेंस्ड मिल्क इस्तेमाल कर सकते हैं, यह 107 रुपये में उपलब्ध है। और क्राउन कस्टर्ड पाउडर 121 रुपये में उपलब्ध है।

ADVERTISEMENT

विधि

कंडेंस्ड मिल्क, कोकोनट और इलायची पाउडर को मिलाकर अलग रख दें।

इसे 8 बराबर भाग में बांट दें, इसमें रसबेरी पाउडर कोटेड अलपीनो में इसे स्टफ कर दें।

कस्टर्ड सॉस के लिए कस्टर्ड पाउडर में 3 बड़े चम्मच मिल्क डालें।

कंडेंस्ड मिल्क को इलायची, केसर और पानी के साथ उबालें और कुछ देर चलाते रहें।

ADVERTISEMENT

अब इसे ठंडा होने दें और फिर छलनी में छान लें।

सर्व करने के लिए अलपीनो को डेजर्ट प्लेट में रखकर दो हिस्सों में काट लें। इस पर केसर कस्टर्ड सॉस डालें।

इसे कटे हुए पिस्ता और गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर सर्व करें।

अपनी फेस्टिव रेसिपी सर्व करने के लिए आप SILVER AND GOLD PLATED BRASS BOWL TRAY खरीदें, यह सिर्फ 385 रुपये में उपलब्ध है।

ADVERTISEMENT

इंडिया की टॉप 25 डिनर रेसिपीज

11 Oct 2017

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT