Thank you Sheela Atta for conducting our wedding ceremony. So proud that together we can #RiseUp #GenerationEquality https://t.co/aMZdyEZRdF pic.twitter.com/BeyFWCSGLw
— Dia Mirza (@deespeak) February 17, 2021
एक तरफ 39 साल की दीया मिर्जा ने महिला के पुनर्विवाह के स्टीरियो टाइप्स को तोड़ते हुए बिजनेस मैन वैभव रेखी से शादी की है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपनी शादी में एक महिला पुरोहित द्वारा रस्मों को पूरा कर सदियों से चली आ रही पुरूष पुरोहित परंपरा को चुनौती दी है। जोकि वाकई काबिले तारीफ है।
सोशल मीडिया पर फैंस इस बात से काफी खुश है कि एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने पुरुष पुजारी द्वारा कराई जाने वाली शादी की रस्मों के ट्रेंड को तोड़ दिया गया। महिला पंडित शीला अत्ता ने सोशल मीडिया का दिल जीत लिया है। उन्होंने दीया मिर्जा की शादी संपन्न कराई। फैंस का कहना है कि उन्होंने इससे पहले कभी ऐसा नहीं देखा है, लेकिन उम्मीद करते हैं अब ऐसा देखने को जरूर मिलेगा।
बता दें कि दीया मिर्जा की ये दूसरी शादी है और वो इस फैसले से बेहद खुश हैं। 15 फरवरी को इन दोनों की शादी हिंदू रिवाज के अनुसार मुंबई में ही हुई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
POPxo की सलाह : दीया मिर्जा जैसा मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार प्रोडक्ट्स –