मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव को तलाक (Aamir Khan Kiran Rao Divorce) देने की घोषणा कर हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने 15 साल के हैप्पी मैरिड लाइफ बिताने के बाद यह फैसला किया है, जो कई लोगों के लिए सदमे जैसा है। किरण राव आमिर खान की दूसरी पत्नी थीं। दोनों ने कई फिल्म प्रोजेक्ट्स और पानी फाउंडेशन के साथ-साथ कई अन्य परियोजनाओं पर एक साथ काम किया है। आमिर और किरण राव ने कहा है कि भले ही हम अलग हो गए हैं, लेकिन हम माता-पिता और परिवार के रूप में साथ रहेंगे।
दरअसल, तलाक की घोषणा करने के अगले ही दिन आमिर और किरण दोनों एक साथ मिल कर फेसबुक लाइव हुए। पानी फाउंडेशन (Paani Foundation) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दोनें शामिल हुए। इस दौरान अपने ज्वायंट स्टेटमेंट में दोनों ने घोषणा की है कि तलाक के बाद भी वे फिल्में, पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट्स में साथ काम करते रहेंगे।
लेकिन दोनों के अलग होने की की खबरों के बीच ही आमिर खान की सह-कलाकार फातिमा सना शेख ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। जी हां, ‘दंगल गर्ल’ के नाम से मशहूर 29 साल की फातिमा सना शेख आमिर खान के तलाक की खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में हैं। आमिर और फातिमा ने 2016 की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में साथ काम किया था। इस फिल्म में साथ काम करने के दौरान दोनों की नजदीकियों की खूब चर्चा हुई थी। अब फैंस को भी लग रहा है कि कहीं आमिर और किरण के तलाक की वजह फातिमा शेख तो नहीं है।
Instagram
आमिर के तलाक के बाद एक बार फिर एक्ट्रेस फातिमा सना का नाम सामने आया है। फातिमा के नाम की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। किरण के बाद अब नेटिज़न्स के बीच अफवाहें हैं कि आमिर अब जल्द ही फातिमा से तीसरी शादी करते नजर आयेंगे।
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के बाद उनका नाम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ जुड़ा। बॉलीवुड में चर्चा थी कि फातिमा और आमिर के बीच कुछ चल रहा है। दंगल के बाद आमिर ने फातिमा सना शेख के साथ यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में भी काम किया। ये फिल्म तो चर्चा में नहीं आई, लेकिन इस फिल्म को करने के बाद आमिर और फातिमा का रिश्ता चर्चा में जरूर आ गया। कई बार ये खबर आई कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि फातिमा ने आमिर के साथ अफेयर की बात से साफ इंकार कर दिया था।
एक इंटरव्यू के दौरान फातिमा ने कहा था कि आमिर खान के साथ उनके अफेयर की खबरें झूठी थीं। उन्होंने कहा था कि आमिर उनके गुरु थे। फातिमा ने आमिर के साथ अपने अफेयर को यह कहते हुए खत्म कर दिया था कि वह कुछ कहेंगे। फातिमा ने कहा था, ‘अजनबी हमारे बारे में क्या सोचते हैं या क्या बात करते हैं। कभी-कभी ये बातें मुझ पर भी असर करती हैं। लेकिन अब मैं इन सब चीजों के साथ जीना सीख रही हूं।’
ADVERTISEMENT
Instagram
आमिर खान और किरण राव की पहली मुलाकात ‘लगान’ के सेट पर हुई थी। किरण राव इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही थीं। कुछ समय साथ बिताने के बाद आमिर और किरण ने 28 दिसंबर 2005 को शादी कर ली। उनके बेटे आजाद का जन्म 2011 में सरोगेसी की मदद से हुआ था। आमिर खान की पहली पत्नी रिया दत्ता, इरा खान और जुनैद खान से दो बच्चे हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!