ADVERTISEMENT
home / Wedding Accessories
बजट में खरीदें हर रंग की चूड़ियों के साथ मैच करने वाले ये टू इन वन कंगन

बजट में खरीदें हर रंग की चूड़ियों के साथ मैच करने वाले ये टू इन वन कंगन

शादी का सीजन करीब है और इसके साथ ही शादी की शॉपिंग भी जोरों पर चल रही है। जूलरी की बात करें तो इसमें कंगन एक बहुत जरूरी हिस्सा होते हैं। जूलरी के दिन-पर-दिन बढ़ते रेट्स के चलते हर ओकेजन के लिए महंगे कंगन खरीदना मुमकिन नहीं हो पाता इसलिए आपको अपने लिए ऐसे कंगन चुनने चाहिए जो हर रंग की चूड़ियों के साथ मैच कर जाएं और जिन्हें आप बिना चूड़ियों के भी पहनें तो वो क्लासी लगें।

तो चलिए, हम आपको बताते हैं कंगन के कुछ ऐसे डिजाइंस के बारे में जो आपके लिए टू इन वन का काम करेंगे। यानि आप इन्हें चूड़ियों के साथ मैच करके भी पहन सकती हैं और सिर्फ कंगन पहनकर भी अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं। इन्हें आप ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये घर बैठे न सिर्फ ऑर्डर कर सकती हैं बल्कि कीमतों में अच्छा-खासा डिस्काउंट भी पा सकती हैं। यकीन मानिये, ये कंगन आपकी जेब पर ज्यादा भारी भी नहीं पड़ेंगे।

आॅफ-व्हाइट एंड गोल्ड-टोन्ड बीडेड बैंगल्स

Kangan 1

इन खूबसूरत से कंगनों में मोती से बाॅर्डर दिया गया है और बीच-बीच में कलरफुल स्टोन्स भी लगाए गये हैं। इन स्टोन्स की वजह से आप इन कंगनों को किसी भी रंग की चूड़ी के साथ मैच करके पहन सकती हैं। अगर आप चाहें तो अपने साड़ी लुक को क्लासी बनाने के लिए दोनों हाथों में सिर्फ एक एक कंगन भी कैरी कर सकती हैं। बाजार में ऐसी डिजाइन के कंगन की कीमत काफी होती है और दुकानदार कीमतों में ज्यादा डिस्काउंट भी नहीं देते। मगर अच्छी बात यह है ऑनलाइन इस डिजाइन के कंगन आपको बेहतरीन डिस्काउंट के साथ मिल जायेंगे।

ADVERTISEMENT

कीमत- ₹ 1299। डिस्काउंट के बाद- ₹ 389। अभी खरीदें

गोल्ड प्लेटेड बैंगल सेट

kangan 2

क्यूबिक जिरकोनिया स्टोन से तैयार ये कंगन दिखने में बेहद ही स्टाइलिश हैं। इनकी खास बात यह है कि यह एथनिक के साथ वेस्टर्न वियर में भी काफी खूबसूरत लगेंगे। और शादी के बाद आपके कैजुअल लुक को कम्पलीट करेंगे। अगर आप इन्हें किसी भी तरह के स्प्रे, पानी या लिक्विड से दूर रखेंगी तो यह लम्बे समय तक आपका साथ देंगे।

कीमत- ₹ 2104। डिस्काउंट के बाद- ₹ 599। अभी खरीदें।    

ADVERTISEMENT

कुंदन वाले कंगन

Kangan 3

कुंदन स्टोन दिखने में बहुत ही रॉयल होता है। बाजार से अगर आप कुंदन जूलरी लेंगी तो उसके दाम भी महंगे होंगे। मगर ऑनलाइन आपको कुंदन स्टोन के ऐसे कंगन काफी किफायती दाम में डिस्काउंट के साथ मिल जायेंगे। 4 सेट वाले इस कंगन सेट को किसी भी रंग की चूड़ियों के साथ मैच किया जा सकता है। ऑनलाइन ये कंगन हर साइज में उपलब्ध हैं।    

कीमत- ₹ 1999। डिस्काउंट के बाद- ₹ 599। अभी खरीदें 

गोल्डन बैंगल सेट

kangan 4

ADVERTISEMENT

अगर आप गोल्ड पहनने की शौक़ीन हैं और स्टोन्स आपको आकर्षित नहीं करते तो ये गोल्डन कंगन आपके लिए ही हैं। ट्रेडिशनल लुक के ये कंगन हैंड क्राफ्टेड हैं। ये कंगन दिखने में जितने भारी हैं, इनका वजन उतना ही हल्का है। इसमें 18 कैरट की 1 ग्राम गोल्ड पॉलिश की गयी है, जो इसे एकदम सोने के कंगन का लुक देती है।  

कीमत- ₹ 3199। डिस्काउंट के बाद- ₹ 599। अभी खरीदें  

काॅपर बैंगल सेट

kangan 5

ये एंटी पर्ल डिजाइनर गोल्ड प्लेटेड काॅपर बैंगल सेट दिखने में जितना स्टाइलिश है, पहनने में उतना ही क्लासी भी है। इसके कंगन साइड लाॅक के साथ बने हैं। इन्हें साड़ी या फिर लहंगे के साथ मैच करके पहना जा सकता है। कई सारी चूड़ियों के मुकाबले एक हाथ में यह एक कंगन ही रिच लुक देने के लिए काफी है।

ADVERTISEMENT

कीमत- ₹ 2499। डिस्काउंट के बाद- ₹ 854। अभी खरीदें 

अगर आप ये सोच रहीं है कि ऑनलाइन सिर्फ फोटो देखने से आपको कंगन की खूबसूरती और क्वालिटी का पता कैसे चलेगा तो हम आपको बता दें कि ऑनलाइन जूलरी खरीदना भी उतना ही सुरक्षित होता है जितना कि किसी दुकान से। अच्छी रिप्लेसमेंट पॉलिसी होने के चलते पसंद न आने पर आप इन्हें आसानी से वापस भी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें

16 Apr 2018
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT