ADVERTISEMENT
home / फैशन
साड़ी पहनते वक्त न करें ये 14 गलतियां

साड़ी पहनते वक्त न करें ये 14 गलतियां

साड़ी का नाम भारतीय परिधानों में सबसे ऊपर आता है। इसके बारे में जितना भी कहा जाए कम है। साड़ी अगर ठीक से पहनें तो आप बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लगेंगी, लेकिन अगर साड़ी ठीक से न पहनें तो आप लोगों के बीच हंसी की वजह भी बन सकती हैं। साड़ी पहनते वक़्त हमें कई चीजों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। हम आपको बता रहे हैं ऐसी 14 गलतियां जो अक्सर साड़ी पहनते वक्त हो जाती हैं, ताकि अगली बार आप इनका ध्यान रखें और साड़ी में एकदम परफेक्ट नजर आएं।

1. साड़ी के साथ ज्यादा गहने

जरूरी नहीं है कि आप साड़ी के साथ बहुत सारे गहने भी पहन लें। गहनें ज़रा कम और साड़ी के हिसाब से ही पहनने चाहिए। इससे आपको एलीगेंट लुक मिलेगा।

bolly

इमेज सोर्स- giphy.com

ADVERTISEMENT

 

2. प्लेटफार्म हील पहनना

सैंडल्स ने आपका क्या बिगाड़ा है जो आप उन्हें इस तरह इग्नोर कर रही हैं? प्लेटफाॅर्म हील साड़ी के लुक को खराब कर देती है। कम से कम साड़ी पहनते समय तो इन्हें दूर ही रखें।

ekta-kapoor-ritesh-genelia-wedding-reception-sari

इमेज सोर्स- tumblr.com

3. सिर से पैर तक सब कुछ मैचिंग पहनना

आप पुराने ज़माने की बॉलीवुड हीरोइन नहीं हैं जो ऊपर से नीचे तक सब मैचिंग पहन लें। साड़ी से मैच करती हुई बिंदी, चूड़ी और बालों में गुलाब, ये 1950 में ज़रूर फैशने में था, पर 2018 में इतनी ज़्यादा मैचिंग एक्सेसरीज स्टाइलिश नहीं, बल्कि खराब लगेंगी।

Bolly3

इमेज सोर्स- giphy.com

ADVERTISEMENT

4. सूटकेस के साइज़ का पर्स लेकर चलना

साड़ी में पल्लू और प्लेट्स संभालना ही मुश्किल होता है, तो बड़ा बैग क्यों लेकर चलना। साड़ी के साथ क्लच ही खूबसूरत लगता है।

13jan_whwnzee-poonam

इमेज सोर्स- tumblr.com

 

5. ज़्यादा मेकअप करना

मेकअप ज़रूरी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा नहीं। गुलाबी साड़ी और नीले ब्लाउज के साथ मैचिंग गुलाबी लिपस्टिक और नीला आईशैडो बहुत कम लोगों के ऊपर ही अच्छा लगता है।

ADVERTISEMENT

  attractive-beautiful-beauty

इमेज सोर्स- pexels.com

6. बॉडी शेप को नजरंदाज़ कर गलत ब्लाउज पहनना

न आपका ब्लाउज जेल है और न आपका शरीर कोई कैदी जो बाहर निकलने के लिए तरस रहा है। ब्लाउज फिटिंग का होना चाहिए लेकिन इतना नहीं कि आपकी एक्स्ट्रा कैलोरीज़ भी लोगों को नज़र आएं।  

hansika-motwani-saree

इमेज सोर्स- tumblr.com

ADVERTISEMENT

7. जरी, गोटा, शीशा, मतलब बिलकुल झटाक

साड़ी इतनी भी झमाझम न पहनें कि लोगों की आंखों में खटकें। साड़ी खरीदते समय ध्यान रखें कि जरी, गोटे और शीशे का काम हद से ज्यादा नहीं, बल्कि हल्का सा ही हो।

tumblr_mbqz80wBuv1qdb4st

इमेज सोर्स- giphy.com

8. बड़ी- बड़ी लटकन, बिल्कुल नहीं

साड़ी की डोरी में लगी लटकन छोटी होनी चाहिए, नहीं तो ये आपकी साड़ी के पल्लू में फसेंगी जिससे वाॅर्डरोब मैल फंक्शन का खतरा हो सकता है। डोरी की लटकन नाॅर्मल साइज की ही रखें।

9. वजनदार गहने

साड़ी के साथ गहनों का वज़न उतना ही रखें जिससे आप सहज़ महसूस कर सकें। जूलरी इतनी भी भारी न पहन लें कि संभाली न जा सके।

ADVERTISEMENT

bolly8

इमेज सोर्स- giphy.com

10. साड़ी नहीं, जैसे हाई- वेस्ट पैंट्स

साड़ी बांधते वक्त इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि यह कमर पर बंधी हो न कि कमर से ऊपर।  

bolly1

इमेज सोर्स- giphy.com

11. साड़ी कुछ ज़्यादा ही नीचे पहनना

ये साड़ी है, लो-वेस्ट जीन्स नहीं। इसे कमर पर ही बांधें, इससे ऊपर या नीचे नहीं।  

ADVERTISEMENT

low-waist-saree-hot-1395686918gn8k4-520x390

इमेज सोर्स- tumblr.com

12. शिफॉन और नेट की साड़ी का पल्लू और प्लेट पिन करना

आपने बाॅलीवुड मूवीज़ में हीरोइन का लहराता आंचल तो देखा ही होगा। ऐसे स्टफ का पल्लू खुला नहीं छोड़ेंगी तो आपके उड़ते हुए आंचल का जादू कैसे चलेगा आपके प्रिंस चार्मिंग पर?

giphy-21

इमेज सोर्स- giphy.com

13. ब्रा और पेटीकोट का नजर आना

कुछ ‘अंदर’ की बातें हमेशा अंदर ही रहनी चाहिए। साड़ी को पहनना कला है तो साड़ी को संभालना भी कला है। अगर ब्रा बार- बार बाहर झांक रही है तो उसे पिन की सहायता से अंदर कर लें और पेटीकोट साड़ी की लंबाई से थोड़ा ऊंचा ही रखें, जिससे वो नजर न आए।

ADVERTISEMENT

eesha-kopikar1

इमेज सोर्स- tumblr.com

14. साड़ी की प्लेट्स या ब्लाउज को गलत पिन करना

साड़ी में पिन लगाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि ये दिखनी नहीं चाहिए। वैसे आपकी इस परेशानी को कम करने के लिए बाजार में प्री स्टिच्ड साड़ियां भी उपलब्ध हैं।

Kareena-Kapoor-Suffers-Wardrobe-Malfunction-In-Saree-600x330 

इमेज सोर्स- tumblr.com

ये भी पढ़ें

ADVERTISEMENT

खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो सीखें साड़ी ड्रेपिंग के ये टॉप 8 स्टाइल्स

खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो सीखें साड़ी ड्रेपिंग के ये टॉप 8 स्टाइल्स

इस डिजाइनर ने सेट किये ब्राइड के लिए खूबसूरत इंडियन ट्रेडिशनल ब्लाउज के नये ट्रेंड

 

ADVERTISEMENT

 

06 May 2016
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT