शिबानी और फरहान की पहली डेट थी बहुत अजीब, एक्टर ने बताया बात करने के लिए नहीं मिल रहे थे टॉपिक
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने कुछ ही दिनों पहले फरवरी के महीने में शादी की है। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को साल 2018 में ही ऑफिशियल कर दिया था, लेकिन अभी तक किसी को ये नहीं पता कि ये रिलेशनशिप कब और कैसे शुरू हुआ था। अब फरहान ने अपने इंटरव्यू में शिबानी के साथ अपने पहले डेट का अनुभव शेयर किया है।
फरहान ने परफेक्ट डेट के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि उनके लिए परफेक्ट डेट वो है जिसमें दूसरा इंसान ढ़ेर सारी बातें करें। हालांकि शिबानी और फरहान की पहली डेट इससे बिलकुल अलग थी।अपनी लाइफ पार्टनर शिबानी के साथ अपनी पहली डेट को फरहान बहुत ऑकवर्ड मानते हैं। उन्होंने कहा, यह बहुत अजीब लग रहा था। शिबानी सबको बताती है कि कैसे उसे प्लेट पर कटलरी की आवाज सुनाई दे रही थी। वहां बहुत शांति थी। मैं बिलकुल बात नहीं कर रहा था और उसके दिमाग में भी बात करने के लिए कोई टॉपिक नहीं था। मैंने भी कुछ नहीं कहा।
वैसे शिबानी और फरहान के इंस्टाग्राम तस्वीरों और वीडियो में इनकी केमिस्ट्री इनकी पहली डेट से बिलकुल अलग, मस्ती भरी और क्यूट है। दोनों ने कई बार एक दूसरे के साथ बिताए पलों को बहुत खूबसूरत, मजेदार बताया है। शादी के बाद फरहान ने अपने पहले इंटरव्यू में ये माना था कि वो शिबानी के साथ पिछले कुछ समय से हैं और शादी से इसमें कोई खास बदलाव नहीं आया है। उनका रिश्ता पहले डेट से लेकर अभी तक हमेशा अमेजिंग रहा है और शादी सिर्फ इसे दूसरे लेवल पर ले जाना है।
वहीं शिबानी ने अपने रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा था कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें और फरहान को एक दूसरे को समझने में बहुत कम समय लगा। हम साथ में बहुत कुछ करते हैं जैसे कि वर्क आउट, साथ में कुछ कंटेन्ट देखना, साथ में अपने पेट्स के साथ खेलना, फिर वो अपने काम पर जाते हैं और मैं अपने काम पर। हमारे बीच अच्छा संतुलन है और हम एक दूसरे के साथ रहने के साथ-साथ अलग-अलग अपने लिए समय भी रखते हैं। हमारा सेटअप आपस में बहुत अच्छा है।
बता दें फरहान और शिबानी एक दूसरे से पहली बार 2015 में एक शो के दौरान मिले थे जिसमें फरहान जज थे और शिबानी कंटेस्टेंट। फिर फरहान ने साल 2016 में अपनी पहली वाइफ अधुना भबानी से शादी के 16 साल बाद अलग हो गए और साल 2017 में दोनों का डिवोर्स हो गया। 2018 में दीपिका और रणवीर सिंह के रिसेप्शन में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को जगजाहिर कर दिया।