जन्माष्टमी के मौके पर आप सोशल मीडिया पर हर तरफ लोगों को कृष्णमय होते देखा होगा। सेलेब्स भी इस रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। ग्लैमर इंडस्ट्री में यूं तो तमाम एक्टर-एक्ट्रेस भगवान कृष्ण की भक्ति करते हैं। लेकिन पॉपुलर टीवी धारावाहिक अनुपमा की एक्ट्रेस अनघा भोसले ने जिस तरह से कृष्ण भक्ति का रास्ता चुना है ऐसा कोई और उदाहरण देखने को नहीं मिलता है।
जहां, ग्लैमर की इस दुनिया में खुद को साबित करने की होड़ लगी हुई है। लेकिन दूसरी ओर, कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने करियर के चरम पर रहते हुए कला को दुनिया में मशहूर कर दिया। एक्ट्रेस अनाघा भोसले टीवी इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है। वह कृष्ण भक्ति में लीन हैं और इसके पीछे की वजह भी उनके पोस्ट से समझ आ रही है।
ग्लैमर इंडस्ट्री को कहा अलविदा
दरअसल, 23 साल की अनघा भोसले ने सिल्वर ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर भक्ति की राह पकड़ ली है। अनघा को अनुपमा शो से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन उन्होंने अपने आपको इस इंडस्ट्री से दूर कर लिया। अनघा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा था कि वह ग्लैमर की दुनिया छोड़ रही हैं। इसके बाद इस एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि लगातार शूटिंग के कारण उन्हें भगवान कृष्ण की भक्ति के लिए समय नहीं मिल पा रहा है।
क्यों चुना कृष्ण भक्ति में लीन होने का रास्ता?
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि लगातार शूटिंग के कारण उन्हें कृष्ण के प्रति समर्पित होने का समय नहीं मिल पा रहा है। कई सालें से कृष्ण भक्ति में लीन हैं। लेकिन एक्टिंग के चलते कृष्ण भक्ति में ज्यादा समय नहीं दे पाती हैं। इसलिए उन्होंने इस इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया। इसी इंटरव्यू में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि अगर आप रात में अकेले रोते हैं तो सिर्फ कृष्ण ही आपके साथ होते हैं। यदि भगवान कृष्ण आपका हाथ पकड़ लेते हैं, तो वे आपको कभी जाने नहीं देते। भक्ति का मार्ग आपको शांति की ओर ले जाता है।
शादी को लेकर बातये अपने प्लान?
एक्ट्रेस के मुताबिक, आप नहीं जानते कि आपकी जिंदगी कितनी लंबी है, इसलिए ऐसे फैसले जल्दी लेना जरूरी है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी तक संन्यासी नहीं बनी हैं। वह कृष्ण की भक्त हैं। वह भी शादी करना चाहती है, लेकिन वह उसी लड़के से शादी करना चाहती है जो उसकी तरह कृष्ण भक्त हो। टीवी शो के बारे में बात करते हुए अनघा ने कहा कि अनुपमा शो के बाद उन्हें एक और शो ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इंड्रस्ट्री ही छोड़ दिया और कृष्ण भक्ति में डूब गईं।
बता दें, 2020 में उन्होंने शो दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया। मार्च 2022 आते-आते वह समझ गईं कि ग्लैमर इंडस्ट्री की व्यस्तताएं भक्ति के रास्ते में बाधा हैं. अनुपमा के बाद उन्हें एक और शो ऑफर हुआ, मगर उन्होंने इसे ठुकरा दिया। कृष्ण भक्ति में लीन हैं अनघा बेहद खुश नजर आ रही हैं। अनघा अब इंस्टाग्राम पर कृष्णा के बारे में एक्सक्लूसिव पोस्ट करती रहती हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स