बिग बॉस का कोई भी सीज़न हो, फैमिली स्पेशल वीक हर बार घर के सदस्यों के लिए ढेर सारी खुशियां और आंसू, दोनों ही लेकर आता है। इस बार बिग बॉस सीजन 16 में भी फैमिली स्पेशल वीक में बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क में उलझाकर उनके अपनों को उनसे रूबरू करवाया। बारी-बारी से सभी घरवालों के फैमिली मैंबर्स आए, उनसे मिले और बाकी सदस्यों पर टिप्पणी भी की।
इस दौरान सुंबुल से मिलने उनके बड़े पापा, शिव, शालीन, टीना, सौंदर्या और एमसी स्टेन से मिलने उनकी मम्मी, श्रीजिता से मिलने उनके मंगेतर, निमृत से उनके पापा, अर्चना और प्रियंका से मिलने उनके भाई, साजिद से उनकी बहन और अब्दू से मिलने उनके बेस्टफ्रेंड कॉमेडियन जस्ट सुल बिग बॉस के घर आए थे। अपने घरवालों को सामने देख सभी सदस्य काफी इमोशनल हो गए थे। देखिए इन वीडियोज में बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स के घरवालों की झलक –
फैमिली स्पेशल वीक के बाद अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके आने से घर के समीकरण बदलते हैं या फिर जैसा अब तक चल रहा था, वैसा ही चलता रहेगा। खैर, यह तो आने वाले कुछ समय में ही पता चल जाएगा। तब तक बिग बॉस सीज़न 16 की चटपटी ख़बरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक …