ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 News in Hindi

बिग बॉस 16: जानिए, फैमिली स्पेशल वीक में किस सदस्य के घरवाले ने ली घर में एंट्री

बिग बॉस का कोई भी सीज़न हो, फैमिली स्पेशल वीक हर बार घर के सदस्यों के लिए ढेर सारी खुशियां और आंसू, दोनों ही लेकर आता है। इस बार बिग बॉस सीजन 16 में भी फैमिली स्पेशल वीक में बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क में उलझाकर उनके अपनों को उनसे रूबरू करवाया। बारी-बारी से सभी घरवालों के फैमिली मैंबर्स आए, उनसे मिले और बाकी सदस्यों पर टिप्पणी भी की। 

इस दौरान सुंबुल से मिलने उनके बड़े पापा, शिव, शालीन, टीना, सौंदर्या और एमसी स्टेन से मिलने उनकी मम्मी, श्रीजिता से मिलने उनके मंगेतर, निमृत से उनके पापा, अर्चना और प्रियंका से मिलने उनके भाई, साजिद से उनकी बहन और अब्दू से मिलने उनके बेस्टफ्रेंड कॉमेडियन जस्ट सुल बिग बॉस के घर आए थे। अपने घरवालों को सामने देख सभी सदस्य काफी इमोशनल हो गए थे। देखिए इन वीडियोज में बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट्स के घरवालों की झलक –

टीना दत्ता की मां ने आकर अपने बेटी को दी प्यार की सही नसीहत

शालीन की मां ने इमोशनल होकर लगाया उन्हें गले और टीना को दी खास नसीहत

श्रीजिता से मिलने उनके मंगेतर आते हैं और इससे घर का माहौल बेहद खुशनुमा हो जाता है।

स्टेन की मां ने घर आकर अपने बेटे पर लुटाया ढेर सारा प्यार

अर्चना के भाई गुलशन के घर आने से सभी चेहरों पर खिली हंसी

निमृत कौर के पापा ने घर आकर दी उन्हें सही गेम खेलने की नसीहत

फराह खान ने अपने भाई साजिद खान के साथ-साथ घरवालों को भी जमकर सुनाई खरी खोटी

प्रियंका चहर चौधरी के भाई ने जब घरवालों से की मुलाकात

सुंबुल के बड़े पापा ने घर आकर की कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती

ढेर सारे प्यार के साथ शिव ठाकरे की आई ने घर में किया प्रवेश

पारिवारिक सदस्य के तौर पर अब्दु रोजिक से मिलने उनके माता या पिता नहीं, बल्कि फेमस कंटेंट क्रिएटर और कॉमेडियन जस्ट सुल घर के अंदर आये

सौंदर्या शर्मा की मां ने इमोशनल कर दिया घर का माहौल

फैमिली स्पेशल वीक के बाद अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके आने से घर के समीकरण बदलते हैं या फिर जैसा अब तक चल रहा था, वैसा ही चलता रहेगा। खैर, यह तो आने वाले कुछ समय में ही पता चल जाएगा। तब तक बिग बॉस सीज़न 16 की चटपटी ख़बरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक …

13 Jan 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT