.@ArtiSingh005 ke bhai @Krushna_KAS aaye #BiggBoss ke ghar aur bataya kaise kiya hai Arti ne sab ko proud. ♥#BiggBoss13 ki yeh special night hogi shuru aaj raat 10.30 baje!
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 15, 2020
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/wpbK8N4xdq
आरती ने जब अपने भाई कृष्णा की आवाज़ सुनी तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। कृष्णा ने आरती को बताया कि वो बहुत अच्छा खेल रही हैं और उन्हें उन पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। अब लोग उन्हें आरती का भाई कहकर बुलाने लगे हैं। आरती से मिलने सिर्फ उनके भाई ही नहीं बल्कि उनके दो प्यारे-प्यारे नन्हे भतीजे भी बिग बॉस के घर में पहुंचे। उन्हें देखकर आरती काफी खुश हो गईं और उन्होंने सभी घरवालों से भी उनको मिलवाया।
#MahiraSharma ki mom ne di unko kuch advices. Kya woh amal karegi apni mom ki baaton par?
— COLORS (@ColorsTV) January 15, 2020
Dekhiye yeh sab aaj raat 10.30 PM!
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/nsabRVB9cF
माहिरा शर्मा की मां सानिया शर्मा भी उनसे मिलने पहुंचीं। उन्होंने सभी घरवालों को गले लगाया और प्यार जताया। इसके साथ ही उन्होंने पारस को सख्त हिदायत दी कि वो माहिरा के गाल पर किस न करें। माहिरा अक्सर पारस के साथ रहती हैं तो इसी को देखते हुए उनकी मां ने आपत्ति जताई कि वो खुद अपना स्टैंड लें और पारस के साथ सिर्फ एक दोस्त की तरह ही रहें।
#ShehnaazGill ke papa ke diye hue reality check se #ParasChhabra hue kaafi naraaz!
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 16, 2020
Dekhiye yeh drama aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/DXI92bzoNh
अपनी बेटी से मिलने बिग बॉस के घर में आए शहनाज गिल के पिता ने सिद्धार्थ शुक्ला की क्लास लगाते हुए उन दोनों को एक-दूसरे से दूर रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने शहनाज और सिद्धार्थ, दोनों से ही बातचीत की। उन्होंने शहनाज को समझाते हुए कहा कि वो अपने रिश्ते को ज्यादा बढ़ावा न दें, जो कुछ भी हो, वो सब यहीं खत्म कर दें। इसके अलावा शहनाज के पिता ने जेलसी वाले कांड को लेकर पारस को ही जिम्मेदार ठहराया।
बिग बॉस के घर पहुंचीं सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने अपने बेटे को गले लगाया और उसे हमेशा खुश रहने की हिदायत दी। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी मां को रश्मि देसाई से मिलवाया और कहा कि यह मेरे धैर्य पर काम कर रही है। इसके जवाब में रश्मि ने उनसे कहा कि वो सिद्धार्थ का पूरा ख्याल रखती हैं। बता दें कि सिद्धार्थ अपनी कैप्टेंसी की दावेदारी को त्याग कर अपनी मां के गले मिले। इस दौरान उनकी आंखें भीगी हुई थीं।
Apni Maa ke gale lag ke nikle @sidharth_shukla ke andar ke emotions! ❤
— COLORS (@ColorsTV) January 16, 2020
Watch this heartfelt reunion tonight at 10:30 PM.
Anytime on @justvoot @vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/oC6L3gLBey
बात करें शेफाली जरीवाला की तो उनसे मिलने के लिए उनके पति पराग त्यागी बिग बॉस के घर आए थे। पराग ने आसिम रियाज की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि वे शेफाली को 10 साल से जानते हैं और प्यार करते हैं। अगर कोई उनके बारे में कुछ भी उल्टा-सीधा कहेगा तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद पराग, पारस के गले लगे और उनको खरी-खोटी भी सुनाई।
Hypocrisy oh my lord🤣
— ⓈⓃⒺⒽⒶ 🌟 (@itsme_snehaa) January 15, 2020
He hugged the person who called her wife coughar and character assassinated her! he said phaad k rakh dunga to Asim who has never said anything to her he just ignores her and doesnt wanna talk cause he is hurt! Slow claps #AsimRiaz #MorePowerToYouAsim pic.twitter.com/N4Rjn5eUDV
फैमिली स्पेशल वीक में अभी बाकी सदस्यों के घरवाले शो में आने से बचे हुए हैं, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके आने से घर के समीकरण बदलते हैं या फिर जैसा अब तक चल रहा था, वैसा ही चलता रहेगा। खैर, यह तो आने वाले कुछ समय में ही पता चल जाएगा। तब तक बिग बॉस सीज़न 13 की चटपटी ख़बरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक …