परिवार, एक ऐसा शब्द जो मकान को घर बनाता है। एक समय था जब सयुंक्त परिवार का चलन हुआ करता था मगर बदलते समय के साथ सयुंक्त परिवार कम होते चले गए और उनकी जगह एकल परिवार यानि न्यूक्लियर फैमिली ने ले ली। मगर परिवार का सुख वही समझ सकता है, जो उससे दूर रहता हो। पूरे परिवार के साथ बैठकर खाना हो या फिर हंसना-हंसाना हो, छोटी-मोटी लड़ाईयां हो या फिर रूठना-मनाना हो सब फैमिली संग ही अच्छा लगता है। ऐसे में हम चाहे जितने Short Jokes In Hindi पढ़ लें या फिर गर्लफ्रेंड बाॅयफ्रेंड जोक्स और Love Jokes in Hindi पढ़ लें। मज़ा तो फैमिली जोक्स family jokes hindi में ही आता है। इसलिए हम यहां आपके लिए चुनकर कुछ family jokes in hindi लेकर आये हैं। उम्मीद है, इन्हें पढ़कर आपको अपने परिवार की यद् ज़रूर आ जाएगी।
Table of Contents
फैमिली जोक्स इन हिंदी – Family Funny Jokes in Hindi
याद है, जब हर तीज-त्योहार पूरा परिवार एक साथ मिलकर मनाता था। घर में कोई छोटा सा बर्थडे फंक्शन हो फिर शादी परिवार के सभी लोग साथ मिलकर उसका आनंद उठाते थे। घर से दूर रह रहा भाई हो या फिर शादीशुदा बहन ऐसे मौकों पर सब साथ आ जाया करते थे। मगर समय के साथ और बदलती लाइफस्टाइल के साथ सब अपने आप में और अपनी-अपनी ज़िंदगियों में इतना मगन हो गए कि उन्होंने परिवार से जुड़े लोगों के घर आना ही छोड़ दिया। लोगों की ईगो उनके प्यार से कब बड़ी हो गई पता ही नहीं चला। यही वजह है कि family funny jokes in hindi की जगह कब शायरी जोक्स, जीजा साली जोक्स, संता बंता जोक्स और Teacher Student Jokes in Hindi ने ले ली पता ही नहीं चला। अगर आप भी अपने परिवार का साथ उतना ही मिस करते हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ funny family jokes in hindi लेकर आये हैं।
1- असली खगोलशास्त्री तो परिवार में ही होते हैं…
एक मां- जो बचपन में चांद दिखाती थी।
दूसरे पापा- जो एक ही थप्पड़ में सारा ब्रह्माण्ड दिखा देते थे।
और तीसरी पत्नी- जो दिन में तारे दिखाती है।
ये नासा वासा तो सब भ्रम है!!!
2- पप्पू : मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो…
पप्पू की मां : क्यों..?
पप्पू : क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
पप्पू की मां : डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या…?
पप्पू : नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा..
3- रास्ते में नवविवाहिता पत्नी के साथ
चलते हुए पति को मजाक सूझा.सड़क
किनारे खड़े गधे की इशारा करके बोला:
अरे तुम्हारा रिश्तेदार है, अभिवादन
तो कर लो।पत्नी फौरन सिर पर पल्लू
डालकर बोली: प्रणाम ससुर जी
4- पति: आजकल तुम न सिगरेट पीने से रोकती हो, न शराब पीने से, सब शिकायतें खत्म सी हो गई क्या?
पत्नी: जब फायदा दिख रहा हो तो शिकायतें बंद हो जाती हैं।
पति: फायदा, क्या फायदा?
पत्नी: वो एलआईसी वाला आया था। बता रहा था कि मुझे क्या-क्या फायदा होगा।
5- एक बार संता ने अपने बेटे की शादी की.
बहू विदाई के बाद घर आ गई तब संता की पत्नी (सास) ने
कहा- बेटी आज से मुझे मां और अपने ससुर को पापा कहना….
शाम को संता का बेटा (पति) के आने पर पत्नी बोली,
मां भैया आ गए
6- एक बार एक दादा – दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया।
अगले दिन दादा फूल ले कर वहीँ पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों नहीं”?
दादी शर्माते हुए, ” मम्मी ने आने नहीं दिया”।
7- पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे.
पत्नी (गुस्से में): मैं काम करूं या बच्चे संभालू,
मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी, खुद ही चुप करा लो.
पति: फिर रोने दे… मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था
8- मेरे एक पड़ोशी है, जिनका नाम है ‘भगवान’
और उनकी लड़की का नाम है भक्ति,
मम्मी बोलती है कि,
‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’
अब मम्मी को कैसे समझाऊ की
भक्ति में तो मन लगाता हुँ, पर
भगवान नहीं मान रहे
9- शादीशुदा महिला- पंडितजी, मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं.
घर की सुख-शांति के लिए कौन-सा व्रत रखूं?
पंडितजी- मौन व्रत रखो बेटा, सब बढ़िया होगा
10- पप्पू अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- ‘पागल’ अगर तुझे पता चले..
अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे
‘बर्तन मंजवाएगा’ तो तू क्या नाचेगा
11- पप्पू: पापा बुलेट दिला दो,
बाप: पड़ोसन की लड़की को
देख बस से जाती है..
पप्पू: यही तो देखा नहीं जाता
12- अगर आपका बेटा “Hello Hello” करते हुए,
रूम से बाहर निकल जाए,
तो समझ जाना की,
आपकी होने वाली बहु का फ़ोन है
13- पति पत्नि के बीच झगडा हुआ।
पत्नि ने कहा “मैं मायके जा रही हूँ।”
पति ने कहा “तो मैं भी अपनी माँ के घर जा रहा हूँ”
पत्नि: “तो बच्चों को कौन संभालेगा”
पति: “जब सभी अपनी अपनी माँओं के पास जा रहे हैं तो बच्चों को भी अपनी माँ के पास जाने दो”
14- पति पत्नि के बीच झगडा हुआ।
पत्नि ने अपनी माँ को फोन किया और कहा “उसने मुझसे लडाई की। मैं आ रही हूँ तुम्हारे साथ रहने।
माँ ने कहा “नहीं पगली, तुम मत आना।
हम उनको सजा देंगे। मैं आती हूँ तुम्हारे साथ रहने के लिए”
15- LKG के बच्चे के पेपर मे 0 आया.
गुस्से से पिता: यह क्या है?
बच्चा: पिताजी, शिक्षक के पास स्टार खत्म हो हो गए थे
इसलिये उसने मून दे दिया
16- पप्पू : पिताजी, कल आपको स्कूल आना पडेगा। एक छोटा सा parent-teacher meeting के लिए।
पिताजी: “छोटा सा parent-teacher meeting?, क्या मतलब?”
पप्पू: इस मीटिंग में केवल मैं, आप और प्रिन्सिपल साहब होंगे।
17- पांच साल का बच्चा: आई लव यू मॉम!
मॉम: आई लव यू टू बेटा!
17 साल का बच्चा: आई लव यू मॉम!
मॉम: पैसे नहीं मिलेंगे बेटा
18- पति बाल कटवाकर घर आया.
पति: देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं?
पत्नी: मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो
19- कुछ दोस्त ऐसे हैं जो घर से
बीवी की लात खाकर आते हैं और.
दोस्तों से कहते फिरते हैं
आज तो मैं लेग पीस खाकर आया हूं
20- नंगलाल – पापा ! बड़ा आदमी किसे कहते हैं ?
रंगलाल – बेटा, बड़ा आदमी वो होता है जो क्रिसमस की रात
सांताक्लोज़ को गोद में उठा कर उसकी पप्पी ले और पूछे कि
बोल प्यारे ! तुझे क्या गिफ़्ट चाहिए
21- टीचर: राजू अपने पिताजी का नाम अंग्रेजी मे लिखो।
राजू: ब्यूटीफुल रेड मेल अन्डरवियर
टीचर: ये क्या बदतमीजी है।
राजू मासूमियत से बोला: मास्साब मेरे पिताजी का नाम सुन्दर लाल चड्ढा है।
22- पप्पू की वाईफ रोमांटिक मूड मे थी
पूरे बैड पर बाँहे फैला कर लेट गयी,
और पप्पू से बोली कुछ समझे?
पप्पू- समझ गया आज तू पूरे बैड पर सोना चाहती है न डायन
23- छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला, पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं।
पिता- कैसे बेटा ?
बच्चा -क्योंकि मैं फेल हो गया हूं । आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी।
24- डेट पर लड़के ने लड़की से कहा,
जानू, एक बात कहना चाहता हूं!
लड़की: क्या?
लड़का: मेरी पहले से एक गर्लफ्रेंड है!
लड़की: डरा दिया साले, मुझे लगा कि पैसा नहीं है
25- पड़ोसन : आप के कितने बच्चे हैं ?
संता : यही कोई 20
पड़ोसन : क्या आपके घर परिवार नियोजन वाले नहीं आये थे?
संता : नहीं आये थे उन्होने मेरे घर को प्राइमरी स्कूल समझ लिया था।
26- टीचर : क से कबूतर संता :
धीरे से..क से कबूतर टीचर :
जोर से बोलो संता : जय माता दी।
27- चाय के कप में मक्खी गिर जाती है तब…
अंग्रेज : कप फेंक कर चल देता है।
अमेरिकन : मक्खी को निकाल कर कॉफी पी जाता है।
चीनी : मक्खी निकाल कर खा जाता है और कॉफी फेंक देता है।
भारतीय : कॉफी अमेरिकन को बेच देता है
और मक्खी चीनी को और कॉफी का बड़ा कप लेकर घर आता है।
28- औरतें इतनी चालाक होती जा रही हैं
कल मैंने अपनी साली से
मजाक में कहा
“साली तो आधी घर वाली होती हैं”
अब कमीनी आधी सैलरी मांग रही हैं
29- लड़की – मुझे गाना गाना बहुत पसंद है
लड़का – ओ मतलब आप सिंगर हो
लड़की – नहीं मैं बस बाथरूम सिंगर हूँ
लड़का – ओ तो हमें बुलाओ कभी
आपका गाना लाइव सुनना है
30- लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था
लड़का – लॉन्ग ड्राइव पे
लड़की – वाओ ,पहले क्यों नहीं बताया ?
लड़का – मुझे खुद अभी पता चला ,
लड़की – कैसे ?
लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे
अगर आपको यहां दिए गए family jokes hindi पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।